जगदलपुर

10 फीट के गहरे गड्ढे में गिरा 13 साल का बच्चा, डूबकर हुई मौत, सदमें में परिवार

CG Jagdalpur News : ग्राम चोकर में विगत शाम 13 साल के बच्चे की 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई।

जगदलपुरJul 10, 2023 / 02:42 pm

Kanakdurga jha

10 फीट के गहरे गड्ढे में गिरा 13 साल का बच्चा, डूबकर हुई मौत, सदमें में परिवार

CG Jagdalpur News : ग्राम चोकर में विगत शाम 13 साल के बच्चे की 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक संपूर्ण कश्यप बारिश के दौरान खेत के पास छाता लेकर घूम रहा था, (cg news) जहां पैर फिसलने से वह गहरे गड्ढे में गिर गया और पानी में डूब गया।
यह भी पढ़ें

बाजार में पहुंची छत्तीसगढ़ की सबसे महंगी सब्जी, मानसूनी मौसम में बिकती है ‘बोडा ‘.. कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

CG Jagdalpur News : इस दौरान खेत में काम कर रहे परिजनों को उसके गिरने का पता नहीं चला। (chhattisgarh news) मृतक के बड़े भाई जितेंद्र कश्यप ने बताया कि खेत में काम खत्म करने के बाद वह सभी घर लौट गये। घर आने के बाद संपूर्ण घर में नहीं होने पर आसपास पता तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला।
यह भी पढ़ें

बस्तर की महिला आरक्षक ने किया कमाल, किक बॉक्सिंग में अब तक जीते 7 गोल्ड, जानिए नजमा की कहानी

CG Jagdalpur News : बाद में परिजनोें ने खेत की ओर जाकर देखा कि 10 फीट गहरे गड्ढे में छाता दिखाई दिया जिसके बाद उसे गड्ढे से बच्चे को निकालकर अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। (cg hindi news) परिजनों ने बताया की संपूर्ण चार भाइयों में सबसे छोटा था। वह गांव के ही स्कूल में 8 वी की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता जगदलपुर के धरमपुरा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्यून के पद पर पदस्थ हैं।
पत्रिका सर्वे
Click Link : नाबालिगों को दोपहिया देना कितना उचित? हादसा होने पर ट्रैफिक पुलिस के साथ पालक भी जिम्मेदार है क्या ?

Hindi News / Jagdalpur / 10 फीट के गहरे गड्ढे में गिरा 13 साल का बच्चा, डूबकर हुई मौत, सदमें में परिवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.