जगदलपुर

विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी… इस योजना के तहत 12वीं पास वालों को मिलेगा स्कॉलरशिप, फटाफट करें आवेदन

CG Education : केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

जगदलपुरNov 24, 2023 / 04:43 pm

Kanakdurga jha

इस योजना के तहत 12वीं पास विद्यार्थियों को मिलेगा स्कॉलरशिप

जगदलपुर। CG Education : केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस साल बारहवीं पास कर ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने वाले छात्र इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए प्रदेश में कुल 1387 छात्रों का कोटा है। जानकारी के मुताबिक इस छात्रवृत्ति के लिए बारहवीं पास कर कॉलेज में प्रवेश लेने वाले ऐसे छात्र जिन्हें बारहवीं में 80 परसेंटाइल या इससे अधिक नंबर मिला हो।
परिवारिक, अभिभावक की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपए तक हो। वे योजना के लिए पात्र हैं। ऐसे छात्र 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है। इसी तरह वे छात्र जो पहले से इस स्कॉलरशिप का लाभ ले रहे हैं वे नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए भी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें

पति बना कातिल… पत्नी की हत्या कर झाड़ियों के पीछे छुपाई लाश, इलाके में दहशत

बस्तर विवि ने अस्थाई मेरिट सूची जारी की

जगदलपुर। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक, स्नातकोत्तर, वार्षिक, सेमेस्टर परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का अस्थायी प्रवीण्य सूची जारी कर दी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रवीण्य सूची में किसी प्रकार की आपत्ति होने की स्थिति में 8 दिसंबर तक विश्वविद्यालय के ई-मेल आईडी exambastar@gmail.com या विश्वविद्यालय में आकर दावा आपत्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाईट से अस्थायी प्रवीण्य सूची का अवलोकन कर सकते हैं।


Hindi News / Jagdalpur / विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी… इस योजना के तहत 12वीं पास वालों को मिलेगा स्कॉलरशिप, फटाफट करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.