परिवारिक, अभिभावक की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपए तक हो। वे योजना के लिए पात्र हैं। ऐसे छात्र 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है। इसी तरह वे छात्र जो पहले से इस स्कॉलरशिप का लाभ ले रहे हैं वे नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए भी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बस्तर विवि ने अस्थाई मेरिट सूची जारी की जगदलपुर। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक, स्नातकोत्तर, वार्षिक, सेमेस्टर परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का अस्थायी प्रवीण्य सूची जारी कर दी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रवीण्य सूची में किसी प्रकार की आपत्ति होने की स्थिति में 8 दिसंबर तक विश्वविद्यालय के ई-मेल आईडी exambastar@gmail.com या विश्वविद्यालय में आकर दावा आपत्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाईट से अस्थायी प्रवीण्य सूची का अवलोकन कर सकते हैं।