जगदलपुर

आज से आरंभ होगा मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण

CG Election 2023: जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 11 अक्टूबर से मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों का प्रथम चरण प्रशिक्षण प्रारंभ होगी।

जगदलपुरOct 11, 2023 / 10:51 am

Khyati Parihar

आज से आरंभ होगा मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण

जगदलपुर। Chhattisgarh news: जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 11 अक्टूबर से मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों का प्रथम चरण प्रशिक्षण प्रारंभ होगी। जिसके अंतर्गत 11 और 12 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी-1 को विद्या ज्योति स्कूल जगदलपुर में दोपहर 1 बजे से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
वहीं 13 अक्टूबर को मतदान अधिकारी-2 और मतदान अधिकारी-3 को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन शाशा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदान दलों का प्रथम चरण प्रशिक्षण में 11 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से नगर पालिक निगम जगदलपुर, नगर पंचायत बस्तर, जनपद पंचायत जगदलपुर और बस्तर के कुल 489 पीठासीन अधिकारी और 848 मतदान अधिकारी-1 को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

15 दिन के भीतर दो-दो ग्रहण से खास होने वाला है अक्टूबर माह

वहीं 12 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 1 बजे से जनपद पंचायत बकावंड, तोकापाल, दरभा, बास्तानार और लोहण्डीगुड़ा के कुल 432 पीठासीन अधिकारी और 562 मतदान अधिकारी-1 को प्रशिक्षण दिया जाएगा। निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 13 अक्टूबर को अपरान्ह 1 बजे से जनपद पंचायत तोकापाल, दरभा, बास्तानार, लोहण्डीगुड़ा, नगर पंचायत बस्तर, जनपद पंचायत बस्तर और बकावंड के कुल 667 मतदान अधिकारी 2 और 564 मतदान अधिकारी-3 को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इसके पश्चात 13 अक्टूबर को ही दोपहर 3 बजे से नगर पालिक निगम जगदलपुर तथा जनपद पंचायत जगदलपुर के कुल 254 मतदान अधिकारी-2 और 357 मतदान अधिकारी-3 को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। मतदान दलों के इस प्रथम चरण प्रशिक्षण में कुल 3684 अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित होंगे। उक्त प्रशिक्षण में सर्व संबंधित अधिकारी- कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

भाजपा: टिकट वितरण के बाद अब घोषणा पत्र को लेकर मंथन, हर वर्ग को साधेगी भाजपा

Hindi News / Jagdalpur / आज से आरंभ होगा मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.