scriptजबलपुर- इंदौर के बीच बिछेगी नई रेल लाइन, इन गांवों को होगा फायदा | Work on the new railway line between Jabalpur and Indore is going to start soon | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर- इंदौर के बीच बिछेगी नई रेल लाइन, इन गांवों को होगा फायदा

Indore-Jabalpur New Railway Track: भारतीय रेलवे जबलपुर-गाडरवारा-बुधनी से इंदौर के तक नई रेल लाइन बिछाने जा रही है…..

जबलपुरSep 27, 2024 / 12:17 pm

Astha Awasthi

New Railway Track

New Railway Track

Indore-Jabalpur New Railway Track: जबलपुर और इंदौर के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि मध्यप्रदेश के जबलपुर से इंदौर के बीच नई रेल लाइन का काम जल्द शुरू होने वाला है। इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने पहले चरण के कार्य के लिए 1100 करोड़ की राशि जारी कर दी है। इसके लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरु होगी। इस परियोजना से दोनों शहरों की दूरी 150 किमी. कम होगी।

रुपए और समय की होगी बचत

दरअसल, जबलपुर से गाडरवारा, बुधनी से इंदौर तक नई रेल लाइन बिछाई जानी है। यह परियोजना 9000 करोड़ की है। नई रेल लाइन से जबलपुर से इंदौर के बीच 150 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। इससे यात्रा करने वाले यात्रियों का रुपए और समय दोनों की बचत होगी।
अब इन दोनों शहरों के मध्य यात्रा करने में 5 से 6 घंटे का समय लगेगा। अभी पैसेंजर को जबलपुर से इटारसी -भोपाल या उज्जैन होकर जाना पड़ता है। लेकिन नई रेल लाइन बन जाने के बाद गाडरवारा से बुधनी और बुधनी से सीधे इंदौर का सफर किया जा सकेगा।

किसानों की जमीन का अधिग्रहण

वर्तमान में अभी जबलपुर से गाडरवारा डबल रेल लाइन है। लेकिन पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर से इंदौर के मध्य नई रेल लाइन बिछाने का फैसला लिया है। नई रेल लाइन गाडरवारा और बुधनी होते हुए इंदौर जाएगी। इसकी ट्रैक दूरी 342 किमी है। जिसका सर्वे भी पूरा हो चुका हैं। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जबलपुर से इंदौर के बीच पड़ने वाले गांवों के किसानों से रेलवे जमीन का अधिग्रहण कर रहा है।

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर- इंदौर के बीच बिछेगी नई रेल लाइन, इन गांवों को होगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो