जबलपुर

जंगल के जलस्स्रोत सूखे, आबादी में आ रहे वन्यप्राणी

वनपरिक्षेत्र सिहोरा का मामला

जबलपुरApr 04, 2019 / 01:14 am

sudarshan ahirwa

Wild water sources dryed, Wild animals are caming in population

जबलपुर. सिहोरा. गर्मी में वन्यप्राणी पानी की तलाश में आबादी वाले इलाकों पहुंच रहे हैं। वन्य जीवों की प्यास बुझाने वन विभाग के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। पानी की तलाश में वन्यजीव ग्रामीण आबादी में आ जाते हैं। ऐसे में वे कुत्तों का शिकार बन जाते हैं या फिर सडक़ दुर्घटनाओं में मारे जा रहे हैं।
वनपरिक्षेत्र सिहोरा के अंतर्गत पिछले डेढ़ माह में अलग-अलग हादसों में करीब तीन से चार वन्य प्राणियों की मौत हो चुकी है। गर्मी में इन क्षेत्रों में पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। अप्रैल और मई माह में आसपास के पानी के स्रोत सूख जाते हैं। पानी की तलाश में वन्यप्राणी वनों से सटे गांवों में पहुंच जाते हैं, जिनसे उनकी मौत हो रही है। जलस्रोत सूखने पर वन विभाग को वन्यजीवों के लिए पानी के इंतजाम करना चाहिए। लेकिन इसको लेकर वन विभाग गंभीर नहीं है। विभाग ने गौरहा बीट में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पांच गड्ढे खुदवाए तो जरूर, लेकिन सिर्फ एक में थोड़ा पानी है, बाकी गड्ढे सूखे पड़े हैं। सरदा में भी कुछ ऐसे ही हाल हैं।

वन विभाग को लिखा था पत्र
मझौली क्षेत्र के जनपद सदस्य आशाराम राजपाल ने वन विभाग को पत्र लिखा था। उन्होंने गौरहा के जंगल में सूखते जलस्रोतों के कारण हिरण, चीतल, सांभर के मरने की बात कही थी। वन विभाग से पीने के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कहा था, लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। पानी की तलाश में वनजीव बे मौत मारे जा रहे हैं।

खास-खास
वन परिक्षेत्र सिहोरा (सामान्य) में आती हैं 15 बीटें
चीतल, सांभर, हिरण वन्य प्राणियों की संख्या अधिक
खरगोश, कबरबिज्जू, हिरण, भेडिय़ा भी हैं वन क्षेत्र में
पिपरसरा, ढमढमा, मढ़ई, गिदुरहा, गौरहा में वन्यप्राणी अधिक

वनपरिक्षेत्र सिहोरा के अंतर्गत आने वाली बीट क्षेत्र में जहां पानी के स्रोत हंै, वहां वन्यप्राणियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है, ताकि वन्यजीव पानी की तलाश में यहां-वहां न भटकें।
लोकप्रिय भारती, अनुविभागीय अधिकारी, वन सिहोरा

Hindi News / Jabalpur / जंगल के जलस्स्रोत सूखे, आबादी में आ रहे वन्यप्राणी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.