बता दें कि, ये वारदात गुरुवार देर शाम की है, जब सिहोरा के कंकाली मोहल्ले में रहने बाले रज्जू चौधरी ने अपनी 27 वर्षीय पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी की साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ताया जा रहा है कि, मृतक रज्जू चौधरी ने महिला से दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी के छोड़कर जाने के बाद रज्जू ने 6 महीने पहले ही जुलाई में दूसरा ब्याह किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के समय पति-पत्नी घर में अकेले थे। रज्जू के पिता रघुनाथ चौधरी न्यू बस स्टैंड में वैल्डिंग दुकान पर थे। जबकि उसकी मां अपनी छोटी बेटी से मिलने उसके घर गई हुई थी। देर शाम मृतक की मां घर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था। लंबी जद्दोजहद के बाद जब दरबाजा खोला गया तो अंदर बेटा रज्जू चौधरी कमरे में साड़ी के फंदे से लटका था और अंदर वाले कमरे में बहू पलंग पर मृत पड़ी थी। मृतका के गले पर घोंटने के निशान थे। इसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर : एमपी-महाराष्ट्र बॉर्डर सील, रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही मिल रही एंट्री
सुसाइड नोट में लिखी ये बात
मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक रज्जू के पास से सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि, ‘मैं… रज्जू इस बात को लिख रहा हूं , कि मेरी बीवी जय से प्यार करती थी और उसके कहने पर मुझे पारा नाम का जहर दे दिया है, इसलिए मैं उसे मार रहा हूं। खुद को भी मार रहा हूं।’
नशे के खिलाफ दीवार बनकर खड़ा सेना अधिकारी – देखें Video