scriptस्पेशल कोच के फाइनल रन की तैयारी, एसी चेयरकार से ज्यादा लगेगा किराया | Vistadome Coach: Coach will be added to Jan Shatabdi Express | Patrika News
जबलपुर

स्पेशल कोच के फाइनल रन की तैयारी, एसी चेयरकार से ज्यादा लगेगा किराया

विस्टाडोम कोच: जनशताब्दी एक्सप्रेस में इस महीने के आखिर तक जुड़ जाएगा डिब्बा

जबलपुरJul 12, 2022 / 10:43 am

Lalit kostha

Vistadome Coach

Vistadome Coach

जबलपुर। जबलपुर से भोपाल रेलमार्ग पर प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से देखने के साथ ही अब यात्री लजीज व्यंजन भी चख सकेंगे। यह सुविधा यात्रियों को जनशताब्दी एक्सप्रेस (12062-61) में जल्द लगने वाले एसी विस्टाडोम कोच में मिलेगी। कोच में माइक्रोवेव ओवन, कॉफी मेकर और रेफ्रिजरेटर के साथ एक मिनी पेंट्री कार होगा।

विस्टाडोम कोच पहुंच चुका है। इसमें कैटरिंग सुविधा होगी। कोच जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगेगा। इसके संचालन का प्रस्ताव प्रक्रिया में है। जल्द ही जबलपुर-रानी कमलापति स्टेशन के बीच यात्रियों को सफर में नया अनुभव प्राप्त होगा।

– राहुल जयपुरियार, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, पश्चिम मध्य रेल

 

train_2.jpg

यूरोपीय शैली की ट्रेनों के आधार पर बने विस्टाडोम कोच के फाइनल रन की तैयारी हो गई है। इस महीने के आखिर तक इस विशेष कोच को जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस में जोड़ दिया जाएगा। इसका किराया ट्रेन के वर्तमान एसी चेयरकार से ज्यादा रहेगा। फिर भी रेल अधिकारियों को उम्मीद है कि इस कोच के यात्री भरपूर संख्या में मिलेंगे। क्योंकि, यह रोमांचक यात्रा का गवाह बनेगा।

यह है स्थिति

330 किमी का सफर तय करती है जनशताब्दी एक्सप्रेस
8 स्टेशन में ट्रेन का स्टॉपेज है, जबलपुर-भोपाल के बीच
565 रुपए एसी चेयरकार,
170 रुपए सेकेंड क्लास का किराया
इवी कोड, विस्टाडोम पर करना होगा क्लिक

कोच जुडऩे की तारीख तय होते ही यात्री सीट का आरक्षण करा सकेंगे। कोच में 44 सीटें है। इसका कोड इवी होगा। ऑनलाइन टिकट बुक करते समय यात्री को फिल्टर में जाकर विस्टाडोम ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। तब बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी।

खिडक़ी व छत के शीशे को टूटने से बचाने के लिए लैमिनेटेड ग्लास का उपयोग
सामान और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे
आग का पता लगाने के लिए फायर अलार्म, अग्निशामक यंत्र
जीपीएस बेस्ड पैपिस सिस्टम से प्रत्येक यात्री की ट्रैकिंग।

Hindi News / Jabalpur / स्पेशल कोच के फाइनल रन की तैयारी, एसी चेयरकार से ज्यादा लगेगा किराया

ट्रेंडिंग वीडियो