हादसे के वक्त खाली थी चौकी, अब शिफ्ट करने की तैयारी
किराए का भवन
जिस भवन के प्रथम तल में चौकी संचालित हो रही है, वह मीरा शुक्ला का है। प्रायवेट भवन होने के कारण पुलिस अधिकारियों ने वहां मरम्मत कार्य नहीं कराया। घटना की जानकारी लगने के बाद एएसपी रोहित काशवानी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद चौकी शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
एक थाना और एक चौकी भी प्रायवेट बिल्डिंग में
संजीवनी नगर थाना भी प्रायवेट बिल्डिंग में चल रहा है। थाने की धनवंतरी नगर चौकी भी प्रायवेट कमरे में बनी है। अधिकारियों की मानें, तो चौकी और थाने के लिए जगह तलाशी जा रही है।
यादव कॉलोनी चौकी की छत गिरी है। वह निजी भवन में संचालित हो रही थी। भवन जर्जर लग रहा है। इसलिए चौकी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए कई सरकारी संस्थानों से बातचीत शुरू कर दी गई है।
– प्रफुल्ल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी, लार्डगंज