scriptवीडियो स्टोरी: पुलिस चौकी की छत गिरी, बड़ा हादसा | Video Story: police station roof collapsed, big accident | Patrika News
जबलपुर

वीडियो स्टोरी: पुलिस चौकी की छत गिरी, बड़ा हादसा

वीडियो स्टोरी: पुलिस चौकी की छत गिरी, बड़ा हादसा

जबलपुरJul 09, 2021 / 11:30 am

Lalit kostha

police station roof

police station roof

जबलपुर। लार्डगंज थाने की यादव कॉलोनी स्थित पुलिस चौकी में बुधवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। चौकी के लॉकअप की छत देर रात भरभराकर गिर गई। हालांकि, जिस वक्त हादसा हुआ, तब चौकी में कोई नहीं था। चौकी का छत गिरने की जानकारी लगते ही आला अधिकारी वहां पहुंचे। यादव कॉलोनी चौकी का स्टाफ रात लगभग एक बजे पेट्रोलिंग पर निकल गया था। उसी दौरान चौकी के बाथरूम के पास स्थित लॉकअप रूम की छत गिर गई। सुबह लगभग सात बजे एएसआई रामप्रकाश तिवारी चौकी पहुंचे, तो लॉकअप की छत गिरी देख चौकी प्रभारी अभिलाष कुमार समेत थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारियों को दी।

हादसे के वक्त खाली थी चौकी, अब शिफ्ट करने की तैयारी

किराए का भवन
जिस भवन के प्रथम तल में चौकी संचालित हो रही है, वह मीरा शुक्ला का है। प्रायवेट भवन होने के कारण पुलिस अधिकारियों ने वहां मरम्मत कार्य नहीं कराया। घटना की जानकारी लगने के बाद एएसपी रोहित काशवानी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद चौकी शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

एक थाना और एक चौकी भी प्रायवेट बिल्डिंग में
संजीवनी नगर थाना भी प्रायवेट बिल्डिंग में चल रहा है। थाने की धनवंतरी नगर चौकी भी प्रायवेट कमरे में बनी है। अधिकारियों की मानें, तो चौकी और थाने के लिए जगह तलाशी जा रही है।

यादव कॉलोनी चौकी की छत गिरी है। वह निजी भवन में संचालित हो रही थी। भवन जर्जर लग रहा है। इसलिए चौकी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए कई सरकारी संस्थानों से बातचीत शुरू कर दी गई है।
– प्रफुल्ल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी, लार्डगंज

Hindi News / Jabalpur / वीडियो स्टोरी: पुलिस चौकी की छत गिरी, बड़ा हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो