Electric Vehicle : देशभर में चैत्र नवरात्र 30 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक मनाया जाएगा। जबलपुर में लोगों ने पसंदीदा वाहनों की बुकिंग करानी शुरू कर दी है।
Electric Vehicle : देशभर में चैत्र नवरात्र 30 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक मनाया जाएगा। जबलपुर में लोगों ने पसंदीदा वाहनों की बुकिंग करानी शुरू कर दी है। सभी वाहन एजेंसियों और शोरूम में विभिन्न रंगों और मॉडलों के वाहनों का स्टॉक भी किया जाने लगा है। इस दौरान फाइनेंस कम्पनियां भी विभिन्न तरह के ऑफर्स दे रहीं है।
पिछले साल तक पेट्रोल और डीजल वाहनों की बिक्री हो रही थी, लेकिन हाल ही में इलेक्ट्रिक वीकल(Electric Vehicle) भी बाजार में आ गए हैं। दोपहिया इलेक्ट्रिक वीकल में अलग-अलग कम्पनियों के कई मॉडल काफी आकर्षक हैं। जिसके चलते यह युवा वर्ग की डिमांड में है। तो वहीं चार पहिया वाहनों की भी जमकर डिमांड है। यही कारण है कि लोग अभी से बुकिंग करा रहे हैं।
नवरात्र के दौरान एजेंसियों के पास वाहनों की कमी पड़ जाती है। इतना ही नहीं पूरे नौ दिन एजेंसियां पूरी तरह से फुल होती है, जिस कारण सीधे वाहन खरीदने पहुंचने वालों को परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं कई बार तो ऐसा होता है कि उन्हें वाहन नहीं नहीं मिल पाता। इसके अलावा कई चार पहिया वाहनों की डिमांड मार्केट में इतनी हैं कि उन्हें पहले से बुक करना पड़ता है। वे वाहन बुकिंग पर ही मिलते हैं, यही कारण है कि लोगों ने वाहनों की बुकिंग शुरू कर दी है।