उत्तरप्रदेश और बिहार में छठ पूजा का विशेष महत्व है। बिहार, झारखंड, यूपी और दिल्ली में छठ के लिए सरकारी अवकाशों की घोषणा भी की गई है। एमपी में भी उत्तरप्रदेश और बिहार के लाखों लोग निवास करते हैं, ऐसे में यहां भी छठ पूजा की छुट्टी मांगी गई है।
यह भी पढ़ें : 12 नवंबर की भी छुट्टी घोषित, स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे पर बैंकों में होगा कामकाज जबलपुर के उत्तरप्रदेश बिहार महासंघ ने छठ पूजा के दिन अवकाश देने की मांग की है। महासंघ ने इस संबंध में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को मांगपत्र सौंपा। उत्तरप्रदेश बिहार महासंघ का कहना है कि जबलपुर की करीब आधा आबादी 50 यूपी, बिहार से ताल्लुक रखती है। इसलिए छठ पूजा के दिन राज्य सरकार को अवकाश की घोषणा करनी चाहिए।
उत्तरप्रदेश बिहार महासंघ के पदाधिकारियों ने दावा किया कि जबलपुर में यूपी और बिहार के 6 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। केंट विधानसभा में तो इन दोनों राज्यों के करीब 60 प्रतिशत परिवार हैं। जबलपुर की पश्चिम विधानसभा सीट में भी यूपी और बिहारवासियों का बाहुल्य है।
छठ पूजा पर अवकाश की मांग को लेकर उत्तरप्रदेश बिहार महासंघ द्वारा लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को ज्ञापन दिया गया है। इस पर राकेश सिंह ने महासंघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव से चर्चा करेंगे।
छठ पूजा (chhath puja) के लिए ज्यादातर जगहों पर महापर्व के संध्या अर्घ्य वाले दिन यानि 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा (Declaration of public holiday) की गई है। दिल्ली में भी छठ पर 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश मंजूर किया गया है।