25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्योहारी सीजन में जॉब्स के मौके, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील देगी 20 हजार नौकरियां

त्योहारी सीजन में आकर्षक ऑफर्स के जरिए ग्राहकों को लुभाने की तैयारी कर रही भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जल्द ही देशभर में करीब 20 हजार लोगों को अस्थाई तौर पर नौकरी देने जा रही है।

2 min read
Google source verification
Flipkart and snapdeal

Flipkart and snapdeal

त्योहारी सीजन में आकर्षक ऑफर्स के जरिए ग्राहकों को लुभाने की तैयारी कर रही भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जल्द ही देशभर में करीब 20 हजार लोगों को अस्थाई तौर पर नौकरी देने जा रही है।

कंपनी ये नियुक्तियां अपनी डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स सर्विस को बेहतर बनाने में करेगी। फ्लिपकार्ट को बिग बिलियन डेज सेल पिछले साल के मुकाबले इस साल और बेहतर रहने की उम्मीद है। सेल्स बूस्ट करने के लिए कंपनी इस बार भी ऑफर्स की बरसात करने वाली है।

फ्लिपकार्ट के चीफ एड मिनिस्ट्रेेटिव ऑफिसर ने कहा कि त्योहारी सीजन के शुरू होने के साथ हमें उम्मीद है कि बिक्री अच्छी और बेहतर होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आपूर्ति के वैकल्पिक मॉडल की नई क्षमताओं के साथ-साथ हम देश भर में डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स सेवाओं को दुरूस्त बनाने के लिए 10 हजार से अधिक अस्थायी भर्तियां करने की विचार रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह हायरिंग देशभर में की जाएगी और साथ ही ये भर्तियां त्योहारी सीजन में बड़े पैमाने पर मांग की अपेक्षा को ध्यान में रखते हुए की जाएंगी।

स्नैपडील भी देगी 10 हजार जॉब्स!

आप को बता दें कि फ्लिपकार्ट की राइवल कंपनी स्नैपडील भी 15 सितंबर से 15 नवंबर के बीच 10 हजार टेम्प रेरी हायरिंग कर सकती है। स्नैपडील त्यौहारी सीजन से पहले यह हायरिंग ज्यांदातर लॉजिस्टिक सेक्शपन में करेगी। जिससे कि मांग बढऩे पर डिलिवरी को सरल और आसान बनाया जा सके।

छंटनी की खबरों को बताया गलत

सेठ ने फ्लिपकार्ट से 800 लोगों की छंटनी की खबरों को पूरी तरह से खारीज कर दिया है और कहा है कि ये सब गलत और आधारहीन है। उन्होंने बताया है कि कंपनी अपने बिजनेस लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हायरिंग की योजना बना रही है। उनके मुताबिक स्ट्रैाटजिक हायरिंग आगे भी बनी रह सकती है।