मैरीकॉम की अध्यक्षता वाली समिति देखेगी कुश्ती महासंघ का कामकाज
एक माह में आएगी जांच रिपोर्ट, तब तक महासंघ अध्यक्ष इससे दूर रहेंगे
यह जानकारी केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को जबलपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए दी। उन्होंने बताया, जांच समिति के सदस्यों से ही निगरानी कमेटी गठित की गई है। एक माह तक महासंघ को कुश्ती से जुड़े आयोजनों और फैसलों से अलग कर दिया गया है। अब मैरीकॉम की अध्यक्षता वाली कमेटी ही सारे फैसले लेगी। खेल मंत्री ठाकुर ने बताया कि महासंघ अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण सिंह व अन्य पदाधिकारियों पर लगे आरोपों की जांच एक माह में पूरी कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
निगरानी कमेटी में मैरीकॉम के साथ ही अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त, राय गोपाल, राधा श्रीमन और तृप्ति मुरगुंडे को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जब तक रिपोर्ट नहीं आएगी, तब तक कुश्ती महासंघ अध्यक्ष को काम करने से मना कर दिया गया है। केंद्रीय खेल मंत्री ठाकुर सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करने जबलपुर आए थे।
बीसीसीआइ निर्णय लेगी
खेल मंत्री ने क्रिकेट मैच पर कहा, इसका निर्णय बीसीसीआइ का होता है। भारत-पाकिस्तान के बीच मैच के सवाल पर बोले-ऐसे फैसले खेल भावनाओं के हित को देखकर लिए जाते हैं।