जबलपुर

MP में पहली बार ‘ट्रक रेस’, रोमांचक मुकाबला देखने हो जाएं तैयार

मध्य प्रदेश आ रही स्पोर्ट्रस फेडरेशन टीम, पहला फुल थ्रोटल टारमेक ऑटोक्रॉस इवेंट, इसमें 800 सीसी से 2000 सीसी वाले वाहन होंगे शामिल.

जबलपुरSep 25, 2024 / 09:15 am

Sanjana Kumar

एमपी के जबलपुर में होगी प्रदेश की पहली ट्रक रेस.

Truck Race in MP: प्रदेश में पहली बार ट्रकों की रेस का आयोजन होगा। सैन्य वाहन बनाने वाली व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर के टेस्टिंग ट्रैक को ट्रक की रेस के लिए तैयार किया जा रहा है। वहीं, एक बार फिर मोटर स्पोट्र्स का रोमांच अगले महीने देखने को मिलेगा।
यह इवेंट द फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोट्र्स क्लब ऑफ इंडिया (एफएमएससीआइ) की निगरानी में होगी। रोमांचक रेस के लिए फैक्ट्री के टेस्ट ट्रैक का इस्तेमाल होगा।

फेडरेशन की टीम करेगी निगरानी

स्पोर्ट्स क्लल फेडरेशन की टीम जबलपुर आएगी। वह अपने मापदंडों पर इवेंट कराएगी। पहले फुल थ्रोटल टारमेक ऑटोक्रास इवेंट में 800 सीसी से लेकर 2 हजार सीसी वाले वाहन शामिल होंगे।

कई कंपनियों के आएंगे ट्रक

रेस में कई कंपनियों के ट्रक हिस्सा लेंगे। उन्हें चढ़ाव- उतार और स्पीड वाली जगहों पर खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करना होगा। ट्रक रेस ट्रैक 6 किमी का होगा। वहीं, वीएफजे ऑटो फिल्स रैली आयोजित करेगा। इसका रूट भी तैयार होगा। इसके अलावा एक्ट्रीम ऑफ रोड इवेंट भी होगा।
ये भी पढ़ें:

Indore Murder: हाईटेक हथियार से फायरिंग, बिल्डिंग सुपरवाइजर के सीने में धंसी गोली, मौत


संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / MP में पहली बार ‘ट्रक रेस’, रोमांचक मुकाबला देखने हो जाएं तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.