जबलपुर

#wildfires : एक हेक्टेयर में आग से होता है 73 हजार रुपए का नुक्सान, सर्वे में हुआ खुलासा

#wildfires : एक हेक्टेयर में आग से होता है 73 हजार रुपए का नुक्सान, सर्वे में हुआ खुलासा

जबलपुरSep 20, 2023 / 11:47 am

Lalit kostha

Fire: शॉर्ट सर्किट से वनपट्टी में लगी आग

वीरेंद्र रजक@जबलपुर. उत्तराखंड के जंगलों में 2016 में लगी आग के बाद जंगली आग से होने वाले आर्थिक नुकसान पर छिड़ी बहस का समाधान ऊष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने निकाला है। पांच साल के रिसर्च के बाद प्रति हेक्टेयर 73 हजार रुपए के नुकसान का आकलन किया है। शोध के अनुसार, उत्तराखंड में आग से 16 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ होगा। 12900 टन कार्बन डाई-आक्साइड गैस भी निकली। शोध को आधार मानें तो मप्र में हर साल जंगल में आग लगने की 30 हजार घटनाओं में 20 हजार हेक्टेयर वनभूमि प्रभावित होती है। 150 करोड़ की वन संपदा खाक होती है। 1 लाख टन से अधिक कार्बन डाई ऑक्साइड गैस का उत्सर्जन होता है।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o67xv

ऊष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान के फॉरेस्ट इकोलॉजी एंड क्लाइमेट चेंज विभाग के वैज्ञानिकों ने पांच साल की रिसर्च के आधार पर आंकलन किया कि वन भूमि में लगने वाली आग से पौने छह टन तक कार्बन डाई-ऑक्साइड निकलती है। प्रति हेक्टेयर अधिकतम 73 हजार रुपए का नुकसान होता है।

प्रदेश के 15 वन मंडलों के 49 स्थानों पर शोध

यह शोध मध्यप्रदेश के 15 वन मंडलों के 49 ऐसे स्थानों पर किया गया, जहां आग लगी थी। संस्थान के फॉरेस्ट इकोलॉजी एंड क्लाइमेट चेंज विभाग के वैज्ञानिक डॉ. धीरज गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2019 में मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर, सतना, सीधी, उत्तर बालाघाट, होशंगाबाद, हरदा, डिंडौरी, दक्षिण बालाघाट, दक्षिण बैतूल, दक्षिण छिंदवाड़ा, दक्षिण पन्ना, खंडवा, धार और बड़वाह समेत कान्हा नेशनल पार्क के कोर एरिया में अध्ययन शुरू किया गया। इस दौरान आग से प्रभावित वन भूमि और सामान्य भूमि का परीक्षण किया गया।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o6wss

संसदीय स्थायी समिति के निर्देश के बाद हुआ अध्ययन
व र्ष 2016 में अप्रेल-जून के बीच उत्तराखंड के 2243 हेक्टेयर वनभूमि में लगी आग के बाद वन विभाग ने 46.2 लाख का नुकसान बताया। अन्य स्रोतों ने 5 करोड़ तक आकलन किया। संसद की स्थायी समिति में साफ हुआ कि देश में जंगलों की आग से होने वाले नुकसान के लिए मापदंड या आधारभूत आंकड़े तय नहीं हैं। समिति ने वन भूमि में आग से होने वाले नुकसान के आकलन के लिए अध्ययन करने के निर्देश दिए। देश के चार संस्थानों में शोध हो रहे हैं। जबलपुर स्थित टीएफआरआइ में आर्थिक पहलु की गणना पर शोध हुआ। वैज्ञानिक डॉ. धीरज गुप्ता ने बताया, शोध मप्र के 15 वन मंडलों में आग लगने वाले 49 स्थानों पर किया गया।

Hindi News / Jabalpur / #wildfires : एक हेक्टेयर में आग से होता है 73 हजार रुपए का नुक्सान, सर्वे में हुआ खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.