जबलपुर

पुलवामा हमले के 40 शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, नाम हुईं आँखें – देखें वीडियो

पुलवामा हमले के 40 शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, नाम हुईं आँखें – देखें वीडियो
 

जबलपुरFeb 15, 2023 / 11:51 am

Lalit kostha

martyrs of Pulwama attack

जबलपुर. पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 सैनिकों की शहादत को पूरे शहर ने याद किया। भाजपा, कांग्रेस और सामाजिक संस्थाओं ने इस मौके पर कार्यक्रम किए। भाजपा युवा मोर्चा ने माई नेशन माई वेलेंटाइन कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। केंट में कांग्रेस ने शहीदों की स्मृति में कैंडल मार्च निकाला।

 

//?feature=oembed

भाजयुमो की ओर से मंगलवार को भंवरताल पार्क में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राकेश सिंह एवं नगर भाजपा अध्यक्ष प्रभात साहू थे। भाजयुमो नगर अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने बताया कि देशभक्ति पूर्ण संगीत के साथ एवं कविताओं, काव्य पाठ के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। युवाओं के बैंड ग्रुप ने देश भक्ति से ओत प्रोत गीतों की प्रस्तुति दी।

 

//?feature=oembed

सांसद राकेश सिंह ने कहा कि ये एक कायरता पूर्ण हमला था जिसमें हमारे वीर सैनिकों की शहादत हुई, लेकिन इसका बदला हमारी सेना ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के रूप में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करके लिया। कार्यक्रम में आशीष दुबे, अखिलेश जैन, अभिलाष पांडे, अरविंद पाठक, कमलेश अग्रवाल, शरद अग्रवाल, पंकज दुबे, रजनीश यादव, रत्नेश सोनकर, मनीष जैन, श्रीकांत साहू, सोनू बचवानी, जय रोहाणी, अतुल दुबे,हरीश ठाकुर उपस्थित थे।

सांस्कृतिक प्रकोष्ठ

भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ महानगर ने गुलौआ चौक पर दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में शरद अग्रवाल, वेद प्रकाश, कमलेश यादव ,श्याम मनोहर पटेल, स्नेहा, ज्योति सिंह, रमा सिंह उपस्थित थीं।

 

//?feature=oembed

इंजीनियरिंग कॉलेज

पुलवामा हमले के विरोध में जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को छात्र एवं छात्राओं के साथ प्राध्यापकों ने काली गणवेश पहनी। उन्होंने इस घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्राचार्य डॉ. पीके झिंगे, डॉ.अज्ञा मिश्रा, प्रो.एके जैन, डॉं. कंचन मौजूद थीं।

मध्यभारत मोर्चा

मध्य भारत मोर्चा ने मंगलवार को सिविक सेंटर स्थित वंदे मातरम चौक में एकत्र होकर पुलवामा में जान गवाने वाले शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मोर्चा अध्यक्ष सौरभ यादव, आशीष मिश्रा, बल्लू पटेल, मोंटू महराज, ऋषभ सोनी, शिवम अहिरवार, रोहित सोनी मौजूद थे।

आदिवासी सेवा कल्याण महासंघ ने किया स्मरण

आदिवासी सेवा कल्याण महासंघ द्वारा राष्ट्रीय प्रधान कार्यालय न्यू कंचनपुर शोभापुर में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक शैलेष सिंह लोधी, अध्यक्ष शंकर गोटिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक गोटिया, आनन्दी लाल खलीफा, रवि बाल्मीकि, आकाश यादव, मंयक तिवारी, संकल्प शुक्ला, वरुण मिश्रा,श्याम बहादुर पटेल, हर्ष गोटिया, विनोद गोटिया, किरण गोटिया, लक्ष्मी गोटिया, विनीता कोल मौजूद थीं।

Hindi News / Jabalpur / पुलवामा हमले के 40 शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, नाम हुईं आँखें – देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.