जबलपुर

मंडला से 100 किमी पैदल चलकर आए आदिवासी, कमिश्नर नहीं मिले तो रातभर करते रहे भजन – देखें वीडियो

मंडला से 100 किमी पैदल चलकर आए आदिवासी, कमिश्नर नहीं मिले तो रातभर करते रहे भजन – देखें वीडियो

जबलपुरFeb 04, 2023 / 12:23 pm

Lalit kostha

tribals

जबलपुर. अपनी मांगों को लेकर नारायणगंज मंडला से शुक्रवार को पैदल शहर पहुंचे कांग्रेस विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर कार्यालय के सामने धरना दिया। दोपहर से रात तक प्रदर्शनकारी वहीं डटे रहे। वे अपनी मांगों को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन देना चाहते थे। इस दौरान उनका आक्रोश बढ़ गया। स्थानीय कांग्रेस विधायक और नेता भी प्रदर्शन में शामिल हो गए। आदिवासियों के साथ पहुंचे विधायक मर्सकोले का कहना है कि नियमों को शिथिल करते हुए नर्मदा नदी से सिंचाई योजना स्वीकृत कर नारायणगंज, बीजाडांडी, निवास, मोहगांव और मंडला जिले के विकासखंडों तक पानी लाया जाए।

 

//?feature=oembed

प्रदर्शनकारी विभिन्न परियोजनाओं में विस्थापित परिवारों की स्थिति का आकलन कर आर्थिक पुनर्वास, सामुदायिक वन अधिकार दिलाने और पलायन रोकने के लिए 10 वर्षीय दीर्घकालीन योजना शुरू करने सहित अन्य मांगें कर रहे हैं। इस बीच एक प्रदर्शनकारी फिट आने के कारण चक्कर आने के कारण नीचे गिर पड़ा। उसका इलाज कराया गया।

 

//?feature=oembed

स्थानीय विधायकों ने किया समर्थन

मंडला से आए कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं का जिले के कांग्रेस विधायकों ने भी समर्थन दिया। इस मौके पर लखन घनघोरिया, संजय यादव, विनय सक्सेना, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू, दिनेश यादव, सतीश तिवारी के अलावा अन्य कांग्रेस नेता भी धरने में बैठे।

 

Hindi News / Jabalpur / मंडला से 100 किमी पैदल चलकर आए आदिवासी, कमिश्नर नहीं मिले तो रातभर करते रहे भजन – देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.