जबलपुर

Coronavirus outbreak : रेलवे बोर्ड का आदेश, 22 कोच के साथ तैयार हो रही ट्रेन, होगा कोरोना का इलाज

Coronavirus outbreak : रेलवे बोर्ड का आदेश, 22 कोच के साथ तैयार हो रही ट्रेन, होगा कोरोना का इलाज

जबलपुरMar 29, 2020 / 09:26 pm

abhishek dixit

train

जबलपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे बोर्ड ने सभी रेल जोनों को आइसोलेशन वार्ड और ट्रेन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पश्चिम मध्य रेलवे को दो आइसोलेशन ट्रेन तैयार करना है। इसके लिए कोचों का चयन कर लिया गया है। दो-तीन दिन में आइसोलेशन ट्रेन तैयार हो जाएगी। जबलपुर रेल मंडल के मैकेनिकल सहित अन्य विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है।

11 कोच आए जबलपुर
आइसोलेशन ट्रेन के निर्माण के लिए पुराने एसी कोच का उपयोग किया जाएगा। रेल अधिकारियों के अनुसार जबलपुर में एसी रैक की संख्या कम होने के कारण रीवा, कटनी और बेलखेड़ा से 11 पुराने एसी कोच मंगाए गए हैं। कोच की जांच कर उन्हें सेनिटाइज कर भोपाल भेजा जाएगा। भोपाल कोच फैक्ट्री में इन्हें आइसोलेशन वार्ड में बदला जाएगा। जबलपुर में दो कोच की तैनाती की जाएगी।

ये व्यवस्थाएं होंगी
– 22 एसी कोच होंगे आइसोलशन ट्रेन में
– ऑक्सीजन, वेंटीलेटर समेत अन्य मशीनें लगाई जाएंगी
– साइड अपर और अपर सीट नहीं रहेगी

रेलवे के दिशा निर्देशों के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आइसोलेशन बोगी तैयार की जा रही है।
देवेश सोनी, मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक, जबलपुर रेल मंडल

Hindi News / Jabalpur / Coronavirus outbreak : रेलवे बोर्ड का आदेश, 22 कोच के साथ तैयार हो रही ट्रेन, होगा कोरोना का इलाज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.