जबलपुर

हाई प्रोफाइल शादी के रिसेप्शन में चूल्हे की रोटी, धनिया-टमाटर की चटनी खाने लगी भीड़

हाई प्रोफाइल शादी के रिसेप्शन में पारंपरिक भोजन का चलन

जबलपुरApr 30, 2024 / 12:18 pm

Lalit kostha

high profile wedding

जबलपुर. सरस्वती कॉलोनी निवासी एक परिवार में 25 तारीख को बेटे का विवाह था। उन्होंने बारातियों और घरातियों के लिए 24 प्रकार के भोजन की व्यवस्था की थी। जिसमें नूडल्स, मंचूरियन चाट, फुलकी समेत अन्य कई टेस्टी वैरायटी और दाल, चावल, सब्जी पूड़ी आदि शामिल थी। मैरिज गार्डन के बीचों बीच लगे देसी ढाबा स्टॉल से आ रही टमाटर की चटनी की खुशबू और चूल्हे पर बनती रोटियों की महक लोगों को आकर्षित कर रही थी। आलम यह था कि रोटियां बनाने वाले उनकी पूर्ति नहीं कर पा रहे थे। ऐसा नजारा शहर की हाई प्रोफाइल से लेकर मध्यमवर्गीय परिवारों में होने वाले वैवाहिक अन्य समारोह के भोज में देखने मिलने लगा है। जानकारों का कहना है कि यह भोजन से लोगों की सेहत के लिए भी अन्य की अपेक्षा बेहतर है। किसी प्रकार ही हानि नहीं होती। यह बदलाव हमारे भारतीय फूड्स को लेकर अच्छा है।
विवाह समारोहों में मंचूरियन, चाइनीज से ज्यादा ढाबा स्टॉल पर लग रही भीड़

चायनीज नहीं फुल्की, मटका कुल्फी

भोजन के अलावा स्टार्टर की बात करें तो चाइनीस नूडल की अपेक्षा देसी चाट और फुल्की खूब पसंद की जा रही है। वहीं विविध लेवर्स में आने वाली आइसक्रीम की अपेक्षा देसी मटका कुल्फी लोगों को खूब भा रही है।
पारपरिक भोजन

फूड एक्सपर्ट्स पवन केसरवानी का कहना है कि पिछले 5-6 साल में लोग दोबारा अपने पारंपरिक भोजन को पसंद करने लगे हैं। यह फूड इंडस्टरीज खासकर भारतीय खाद्य पद्धति और उनकी विशेषताओं को बढ़ावा देने अच्छे संकेत दे रही है।
high profile wedding reception
लौट रहा देसी चूल्हे का चलन, मिट्टी के बर्तन की मांग

फूड एक्सपर्ट और कैटरिंग करने वालों ने बताया पिछले 5 साल में देसी स्टाइल फूड्स को लेकर लोगों की सोच बदली है लोग इसे पसंद कर रहे हैं। इनमें युवाओं के साथ-साथ 80 और 90 के दशक में जिन लोगों ने इस भोजनशैली को देखा है वे भी अपने पुराने दिनों को याद करते हुए इस तरह के बदलाव को बढ़ावा दे रहे हैं। यही वजह है कि बड़े-बड़े होटल, रिसॉर्ट से लेकर मैरिज गार्डन और गली मोहल्ला के मैदान में होने वाले आयोजनों में हर छोटे बड़े आयोजनों में देसी फूड स्टॉल या ढाबा कॉर्नर जरूर लगाया जाता है। चूल्हे पर तवा और मिट्टी के कल्ले में बनने वाली रोटी की महक पूरे माहौल को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। इसके अलावा सिलबट्टा पर सामने पिसती धनियां टमाटर और आम की चटनी लोगों के मुंह में पानी ला देती है। अन्य खाने की अपेक्षा लोग देसी किचन को खूब पसंद कर रहे हैं। इस ट्रेंड के चलते बाजार में कल्ले की डिमांड भी बढ़ गई है।
high profile wedding reception food
कढ़ी, मसाले की दाल, भुने बैंगन का भर्ता

चूल्हे की रोटियां और चटनी के अलावा सब्जी दाल की बात की जाए तो पकोड़े वाली कढ़ी, गांव की मसाले वाली दाल और कंडों में भूने बैगन का भर्ता भी पार्टियों में जाने वाले लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसके लिए विशेष कारीगर अलग से लगाए जाते हैं जो इन्हें बनाने में एक्सपर्ट होते हैं। इसी तरह रोटियां, बैंगन भूनने के लिए ग्रामीण महिलाओं को विशेष तौर पर कैटरिंग वाले बुलवाते हैं। इस व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि समारोहों के भोजन में आ रहे इस बदलाव का फायदा ग्रामीणों को मिल रहा है। उन्हें इस तरह के भोजन बनाने का काम मिल जाता है।

Hindi News / Jabalpur / हाई प्रोफाइल शादी के रिसेप्शन में चूल्हे की रोटी, धनिया-टमाटर की चटनी खाने लगी भीड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.