scriptखाद लेकर जा रहा ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलटा, दबने से एक की मौत | tractor are overturned, one young man killed | Patrika News
जबलपुर

खाद लेकर जा रहा ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलटा, दबने से एक की मौत

मझौली थाना के गठोरा-सुहजनी रोड की घटना, एक गंभीर

जबलपुरJun 29, 2019 / 09:39 pm

sudarshan ahirwa

tractor are overturned, one young man killed

tractor are overturned, one young man killed

जबलपुर. सिहोरा. मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गठोरा-सुहजनी रोड पर शनिवार सुबह खाद लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से ट्रॉली में बैठे दो युवक दब गए। ग्रामीणों ने जब तक दोनों को बाहर निकाला, तब तक एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस में पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मझौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, वहीं घायल युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर करते हुए मामला जांच में लिया है।
मझौली टीआई गोपाल सिंह जंघेल ने बताया ग्राम गठोरा निवासी चरण लाल यादव (38) साथी त्रयम्बक पटेल (22) के साथ सुबह साढ़े नौ बजे के लगभग ट्रैक्टर ट्रॉली में खाद भरकर खेत में डालने के लिए जा रहा था। ट्रैक्टर गांव का एक युवक राजेंद्र चला रहा था। ट्रैक्टर जैसे ही गठोरा-सुहजनी रोड पर पहुंचा, तभी चालक ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और पीछे बैठे त्रयम्बक पटेल और चरण लाल यादव ट्रॉली के नीचे दब गए। ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े और ट्रॉली के नीचे दबे दोनों युवकों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक चरणलाल यादव की मौत हो चुकी थी।
ट्रक-हाइवा में टक्कर, चालक फंसा
गोसलपुर थाना अंतर्गत के आशीर्वाद ढाबे के पास ट्रक और हाइवा आमने-सामने से टकरा गए। हादसे में हाइवा चालक स्टेयरिंग में फंसा गया, जिससे मशक्कत के बाद लोगों ने बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देररात जबलपुर से सिहोरा की ओर जा रहे ट्रक एमपी 09 एचजी 6225 की सिहोरा से जबलपुर की ओर जा रहे हाइवा एमपी 20 एचबी 5702 की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादस में हाइवा चालक स्टेयरिंग में फंसा गया। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के इएमटी ऋषि विश्वकर्मा और पायलट प्रमोद दुबे ने चालक को बाहर निकाल और इलाज सिहोरा अस्पताल में भर्ती किया, जहां उसका इलाज जारी है।

Hindi News / Jabalpur / खाद लेकर जा रहा ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलटा, दबने से एक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो