जबलपुर

Town planners : एजेसिंयों के पास टाउन प्लानर नहीं, अनाड़ी बिगाड़ रहे शहर की तस्वीर

दरअसल नगर में एजेंसियों के पास टाउन प्लानर ही नहीं हैं। हद तो ये कि मास्टर प्लान की मुख्य एजेंसी जेडीए में वर्षों से कोई भी टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट नहीं हैं।

जबलपुरDec 10, 2024 / 01:12 pm

Lalit kostha

Town planners

Town planners : शहर में कहीं संकरा फुटपाथ तो किसी जगह आधी सडक़ को ही फुटपाथ बना दिया गया। कहीं सर्विस रोड को बंद कर चौपाटी बना दी गई। कई चौराहों की रोटरी कभी छोटी तो कभी बड़ी बनाने के प्रयोग होते रहे लेकिन फिर भी जंक्शन व्यविस्थत नहीं हो सके। महानगरीय स्वरूप ले रहे जबलपुर में इस तरह से हो रहे बेतरतीब काम शहर की तस्वीर बिगाड़ रहे हैं। अनियोजित विकास बड़ी समस्या बना हुआ है। दरअसल नगर में एजेंसियों के पास टाउन प्लानर ही नहीं हैं। हद तो ये कि मास्टर प्लान की मुख्य एजेंसी जेडीए में वर्षों से कोई भी टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट नहीं हैं।
Town planners

Town planners : सुनियोजित विकास के लिए टाउन प्लानर जरूरी

नगर में आबादी के अनुपात में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो, नए प्लानिंग एरिया में सेक्टरवार विकास कार्य हों और अगले कई दशकों की जरूरतें पूरी हो सकें। इसकी प्लानिंग और सुनियोजित विकास के लिए टाउन प्लानर की आवश्यकता होती है, जिसकी कमी नगर को सालों से खल रही है।
Town planners

Town planners : हाट बाजार फ्लॉप

नए निर्माण के लिए उपयुक्त जगह के चयन में टाउन प्लानर की कमी खलती है। सही जगह का चयन न होने के कारण कांचघर में बना हाट बाजार फ्लाप हो गया। विजय नगर में बनाया हाट बाजार सालों तक खाली पड़ा रहा। भटौली के ओपन एयर थियेटर के संचालन के लिए एजेंसी नहीं मिल रही है।नगर में 30-40 फीट चौड़े ओमती-मोती नाला से लेकर खंदारी, शाहनाला यानी मुख्य ड्रेनेज सिस्टम को संकरा कर कई जगह आधे का भी आधा कर दिया। नगर में डेढ़ दशक से सीवर लाइन के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, लेकिन आज तक जबलपुर के एक चौथाई हिस्से में भी सीवर लाइन के कनेक्शन नहीं हो सके।
Town planners : जेडीए में आर्किटेक्ट, टाउन प्लानर नहीं हैं, खाली पदों को भरने प्रदेश शासन से मांग की गई है।

  • दीपक कुमार वैद्य, सीईओ जेडीए
Town planners : नगर निगम में हाल ही में दो टाउन प्लानर की नियुक्ति की गई है। उन्हें कुछ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी गई है।

Hindi News / Jabalpur / Town planners : एजेसिंयों के पास टाउन प्लानर नहीं, अनाड़ी बिगाड़ रहे शहर की तस्वीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.