मेरिट के आधार पर होगी पदस्थापना लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सीएम राइज स्कूल में पढ़ाने के लिए नवनियुक्त शिक्षक विमर्श पोर्टल के माध्यम से अपने पसंद के स्कूल का चयन कर सकते हैं। मेरिट के आधार पर शिक्षकों की पदस्थाना की जाएगी।
नियम में बदलाव पूर्व में सीएम राइज स्कूल में पढ़ाने के लिए विभाग ने अनुभवी शिक्षकों को पात्र मानते हुए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था। इसमें काफी कम संख्या में शिक्षकों ने हिस्सा लिया था। उस वक्त नवनियुक्त शिक्षकों को सीएम राइज स्कूल के लिए चयनियत नहीं किया गया था। अब विभाग ने नियम में बदलाव करते हुए नवनियुक्त शिक्षकों को यह विकल्प दिया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि शिक्षक 13 जुलाई तक ऑनलाइन विषयवार रिक्त पदों पर अपना विकल्प तय कर सकते हैं। सीएम राइज स्कूल में नए शिक्षक बेहतर ढंग से शिक्षण कार्य करा सकेंगे।
‘सीएम राइज स्कूलों की समय सारिणी केंद्रीय विद्यालय के समान हो’ जबलपुर. मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत शहर में संचालित 10 तथा प्रदेश में संचालित सभी 275 सीएम राइज स्कूलों की समय सारिणी केंद्रीय विद्यालयों की तरह सुबह साढ़े सात से दोपहर डेढ़ बजे तक करने की मांग की है। संघ के योगेंद्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, मुकेश सिंह, मंसूर बेग ने कहा कि वर्तमान में यह समय सुबह दस से शाम पांच बजे तक है।