Textile Park : भूमि का चयन हुआ
शहपुरा के ग्राम धरमपुरा, बडख़ेरा एवं रामघाट पिपरिया में 226 हेक्टेयर भूमि का चयन टेक्सटाइल एवं गारमेंट पार्क की स्थापना के लिए किया गया है। एमपीआइडीसी की तरफ से भूमि के आवंटन के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा है। भूमि पर किए जाने वाले विकास कार्यों की पूरी योजना भी बनाकर दी गई है।Textile Park : जबलपुर-भोपाल राजमार्ग पर है भूमि
टेक्सटाइल एवं गारमेंट पार्क जबलपुर की बड़ी जरुरत है। अ‘छी बात यह है कि इसके लिए शहर के पास ही पर्याप्त भूमि चिन्हित की गई है। यह जमीन शहपुरा और भेड़ाघाट के बीच है। यह जबलपुर-भोपाल राजमार्ग से लगी हुई है। तीन अलग-अलग भूखंड हैं। इन्हें मिलाकर एक चक बनाया जाएगा। जबलपुर में यदि टेक्सटाइल पार्क खुलता है तो उसमें टेक्निकल टेक्सटाइल को बढ़ावा मिलना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी मांग में लगातार तेजी देखी जा रही है। एसोचैम के सदस्य प्रेम दुबे ने बताया कि टेक्निकल टेक्सटाइल की खपत पूरी दुनिया में हो रही है। कई नामी कंपनियां इसके वस्त्र तैयार कर रही हैं। जबलपुर में गारमेंट का माहौल पहले से है। यदि इसकी मिल टेक्सटाइल पार्क में लगती है तो जबलपुर में इस कपड़े के उत्पाद तैयार होने लगेंगे।
Textile Park : टेक्सटाइल एवं गारमेंट पार्क के लिए शहपुरा क्षेत्र में 226 भूमि चिन्हित की गई है। मप्र औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन विभाग को भूमि आवंटित करने की प्रक्रिया चल रही है। इसका इश्तहार जारी कर दिया गया है।