जबलपुर

अमृत तीर्थ जिनालय में एक छत के नीचे 20 तीर्थंकरों के मन्दिर, 309 प्रतिमाएं विराजमान

नगर में जैन समुदाय के कई भव्य, प्राचीन और अद्भुत मन्दिर हैं। लेकिन इन प्राचीन मंदिरों के साथ ही करमेता स्थित अमृत तीर्थ जिनालय एक ऐसा नवीन मन्दिर है, जो निर्माण के बाद अल्पकाल में ही लोकप्रिय होने लगा है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां एक ही छत के नीचे जैन धर्म के 20 तीर्थंकरों के मन्दिर हैं।परिसर में 24 तीर्थंकर भगवान का विशाल मानस्तम्भ भी बनाया जा रहा है।

जबलपुरSep 07, 2022 / 11:51 am

Rahul Mishra

jinalaya amrit teertha

2019 में हुआ निर्माण, तेजी से बढ़ रही लोकप्रियता
जबलपुर।
नगर में जैन समुदाय के कई भव्य, प्राचीन और अद्भुत मन्दिर हैं। लेकिन इन प्राचीन मंदिरों के साथ ही करमेता स्थित अमृत तीर्थ जिनालय एक ऐसा नवीन मन्दिर है, जो निर्माण के बाद अल्पकाल में ही लोकप्रिय होने लगा है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां एक ही छत के नीचे जैन धर्म के 20 तीर्थंकरों के मन्दिर हैं।परिसर में 24 तीर्थंकर भगवान का विशाल मानस्तम्भ भी बनाया जा रहा है।
अमृत तीर्थ करमेता के मुकेश फणीश ने बताया कि आचार्यश्री विद्यासागर महाराज व आचार्य विशुद्ध सागर की प्रेरणा से मन्दिर का निर्माण हुआ। 11 हजार वर्गफीट में मन्दिर का निर्माण किया गया है। मन्दिर के प्रथम तल पर भगवान आदिनाथ, भरत स्वामी, बाहुबली की मनमोहक प्रतिमाएं हैं। प्रथम तल के नीचे मेजनाइन मे 20 तीर्थंकर भगवानों के 20 मन्दिर हैं । प्रथम तल पर ही 24 तीर्थंकरों सहित भगवान पार्श्वनाथ, नेमिनाथ व भगवान महावीर की अद्भुत प्रतिमाएं भी हैं।

मन्दिर के तीन शिखर आकर्षक-
उन्होंने बताया कि मन्दिर में तीन बड़े शिखर हैं। ये बहुत आकर्षक हैं। साथ ही 24 छोटे शिखर भी हैं। सभी शिखरों पर रजत कलश स्थापित किए गए हैं। मन्दिर परिसर में कुल 309 प्रतिमाएं विराजमान हैं।
धर्मशाला बन रही-
फणीश ने बताया कि मन्दिर परिसर में वर्तमान में 70 जैन परिवार निवास कर रहे हैं। यहां धर्मशाला के लिए जमीन खरीदी जा चुकी है। जल्द ही यहां 60 कमरों की धर्मशाला बनाई जाएगी।

57.5 फिट का बनेगा मानस्तम्भ-
अमृत तीर्थ करमेता में मंदिर निर्माण के बाद मंदिर के प्रांगण में 57.5 फीट ऊंचा 24 तीर्थंकर मान स्तंभ का निर्माण होने जा रहा है। मान स्तम्भ में जैन धर्म के 24 तीर्थंकर भगवान विराजमान होंगे । मकराना के सफेद मार्बल से यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मंदिर समिति के राजकुमार जैन कक्का ने बताया कि 10 सितंबर को इसका शिलान्यास होगा।

Hindi News / Jabalpur / अमृत तीर्थ जिनालय में एक छत के नीचे 20 तीर्थंकरों के मन्दिर, 309 प्रतिमाएं विराजमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.