जबलपुर

latest top 100 cleanest cities in india स्वच्छता में नंबर वन बना ये शहर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर टॉप शहरों से हुए गायब

जबलपुर ४०वें स्थान पर अटकानंबर,वन का ख्वाब और स्वच्छता एप में छोटे शहरों से भी फिसड्डी

जबलपुरNov 21, 2017 / 10:49 am

Lalit kostha

swachh bharat mission latest top 100 cleanest cities in india

जबलपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण-२०१८ में बेहतर स्थान अर्जित करने के लिए देश के शहरों में होड़ मच गई है। इसे लेकर जबलपुर में भी प्रयास शुरू हो गए हैं। पिछली बार जबलपुर को नंबर वन बनाने का किया गया दावा इस बार फिर निगम दोहरा रहा है। जनवरी में दिल्ली से टीम स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए पहुंचेगी। इसके लिए निगम को कई कसौटियों पर खरा उतरना होगा। अभी स्थिति यह है कि स्वच्छता एप के ही पूरे ४८० अंक मिलना मुश्किल दिख रहे हैं। प्रदेश के ही छोटे-छोटे शहरों से जबलपुर फिसड्डी साबित हो रहा है। लगभग १० दिन पहले जबलपुर से पीछे चल रहे इंदौर ने लंबी छलांग लगाते हुए ताजा रैंकिंग में ४३ वां से १२वां स्थान हासिल कर लिया है।

न डाउनलोडिंग, न हैप्पीनेस
स्वच्छता एप डाउनलोडिंग, समय पर उसमें अपलोड शिकायतों के निराकरण व यूजर हैप्पीनेस से ४८० महत्वपूर्ण अंक मिलना है। इस मामले में निगम का अमला फिसड्डी साबित हो रहा। न लोगों से स्वच्छता एप डाउनलोड कराए जा रहे और न ही शिकायतों के निराकरण में गंभीरता बरती जा रही है। ताजा रैंकिंग में जो ४० वां स्थान जबलपुर बनाए हुए है, वह पिछले साल डाउनलोड हुए स्वच्छता एप में शहरवासियों के अब भी एक्टिव होने के कारण है। यूजर हैप्पीनेस के जबलपुर को केवल ५९.४० अंक ही अब तक मिल पाए हैं, जबकि नंबर वन पर चल रहे मंदसौर को यूजर हैप्पीनेस के १ लाख ३६ हजार ६८७.५० अंक स्वच्छता डेशबोर्ड में शो हो रहे हैं।

अफसरों की लगाई क्लास
स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर निगमायुक्त वेदप्रकाश ने सोमवार को निगम में अफसरों की क्लास लगाई। उन्होंने आठ अधिकारियों की बैठक लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण, ओडीएफ को लेकर गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों के जागरूक न होने के कारण इसमें दिक्कतें आने की बात की। उन्होंने स्वच्छता एप की डाउनलोडिंग व समय पर अपलोड शिकायतों के निराकरण के लिए गंभीरता से कार्य करने को कहा।

Hindi News / Jabalpur / latest top 100 cleanest cities in india स्वच्छता में नंबर वन बना ये शहर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर टॉप शहरों से हुए गायब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.