scriptसूर्य ग्रहण के बाद इन चार राशियों पर होगी जबरदस्त धन बरसा, हो जाएंगे मालामाल | surya grahan 2018 good for 4 zodiac signs, surya grahan impact on zodi | Patrika News
जबलपुर

सूर्य ग्रहण के बाद इन चार राशियों पर होगी जबरदस्त धन बरसा, हो जाएंगे मालामाल

ग्रहण 4 राशि के जातकों को की किस्मत बदलने वाला होगा, इसका परिणाम शुक्रवार के बाद देखने मिलेगा

जबलपुरFeb 15, 2018 / 03:17 pm

Lalit kostha

surya grahan 2018 impact on zodiac signs today

surya grahan 2018 impact on zodiac signs today

जबलपुर। साल 2018 का पहला सूर्य ग्रहण गुरुवार रात को शुरू होगा और 16 फरवरी दिन शुक्रवार को सुबह 4:00 बजे तक चलेगा। यह ग्रहण भारतीय सीमा में नहीं दिखाई देगा। हालांकि ज्योतिष आचार्यों के अनुसार इसका असर प्रकृति के साथ जीवों पर राशियों पर जन्म पड़ेगा। विशेष रुप से यह ग्रहण 4 राशि के जातकों को की किस्मत बदलने वाला होगा। इसका परिणाम शुक्रवार के बाद देखने मिलेगा।

READ MORE- 500 और 2000 के नोट जोड़कर रखने वालों के लिए बुरी खबर

ज्योतिषाचार्य सचिन देव महाराज के अनुसार रात 12:25 पर सूर्य ग्रहण शुरू होगा जो कि अगले दिन सुबह 4:00 बजे प्रमुख के साथ समाप्त होगा। इस दौरान प्रयास यह उनके घरों के बाहर लोग ना निकले और आसमान की ओर देखने की कोशिश ना करें। ताकि ग्रहों की दशा से बचा जा सके उल्लेखनीय है कि 15 फरवरी को पड़ने वाला पहला पहला होगा। इसके बाद 13 जुलाई और 11 अगस्त को पूर्वी एशिया में दिखाई देंगे। भारत में यह तीनों दिखाई नहीं देंगे।

ग्रहण का राशियों पर असर –

मेष राशि: ज्योतिष के अनुसार ग्रहण के प्रभाव से आपके जीवन में सुख संसाधनों की वृद्धि के संकेत है।

वृष राशि: ज्योतिष के अनुसार ग्रहण के वजह से सूर्य आपकी राशि से चतुर्थ स्थान यानि सुख भाव में होंगे। लेकिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले अपनी वाणी में नियंत्रण रखें।

कर्क राशि: ज्योतिष के अनुसार सूर्यग्रहण के कारण आपको आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

सिंह राशि: आपके लिए यह समय चुनौति पूर्ण रहेगा। आपको मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

कन्या राशि: ज्योतिष के अनुसार सूर्यग्रहण के कारण कन्या राशि वालों को अचानक खर्चों का सामना करना पड़ेगा।

तुला राशि: तुला राशि वालों को धन लाभ हो सकता है लेकिन खर्च भी बढ़ेंगे।

वृश्चिक राशि: ज्योतिष के अनुसार वृश्चिक राशि वालों के कार्यक्षेत्र को प्रभावित करेगा सूर्यग्रहण।

धनु राशि: वालों को सूर्यग्रहण के कारण अपने काम में ही ध्यान देना चाहिए।

मकर राशि: के अष्टम भाव में ग्रहण होने से सेहत में सुधार के संकेत है।

कुंभ राशि: ज्योतिष के अनुसार कुंभ राशि वालों को दांपत्य व प्रेम जीवन के लिए कष्टप्रद रहेगा।

मीन राशि : ज्योतिष के अनुसार मीन राशि वालों को रोग व शत्रु का भय सताएगा।

Hindi News / Jabalpur / सूर्य ग्रहण के बाद इन चार राशियों पर होगी जबरदस्त धन बरसा, हो जाएंगे मालामाल

ट्रेंडिंग वीडियो