जबलपुर

Firing : हैरतअंगेज, पहाड़ से टकराकर तेज रफ्तार से पलटी गोली और दो किलोमीटर दूर गांव में घर के बाहर बैठे युवक को जा लगी

Firing : हैरतअंगेज घटना खमरिया के वर्धाघाट रेंज की, आरपीएफ का पांच दिन से जारी अभ्यास, घटना के बाद रोक दिया गया…

जबलपुरDec 16, 2023 / 11:38 am

Sanjana Kumar

Firing : एक हैरतअंगेज घटना में फायरिंग रेंज में चलाई गई गोली से दो किलोमीटर दूर ग्रामीण जख्मी हो गया। घटना शुक्रवार को खमरिया में घटी। यहां वर्धाघाट स्थित फायरिंग रेंज में रेलवे सुरक्षा बल(आरपीएफ) फायरिंग प्रेक्टिस कर रहा है। इस दौरान एक गोली पहाड़ से टकराकर तेजी से पलटी और दो किलोमीटर दूर घर के बाहर बैठे ग्रामीण को जा लगी। इससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। युवक के जख्मी होने की जानकारी सामने आने के बाद फायरिंग रोक दी गई। खमरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

पांच दिन से चल रही है फायरिंग प्रेक्टिस

जानकारी के अनुसार आरपीएफ 11 दिसम्बर से फायरिंग रेंज में प्रेक्टिस कर रही है। रोजाना की तरह सुबह फायरिंग शुरू हुई। अधिकारी और जवान फायरिंग रेंज में बनाए गए 45 डिग्री के कोण में फायरिंग कर रहे थे। इस दौरान एक गोली पहाड़ से टकरा कर ग्राम वर्धाघाट में घर के पास बैठे दिलीप बेन (&2) को जा लगी। वर्धाघाट की रेंज से दूरी करीब दो किलोमीटर होगी। गोली लगते ही दिलीप बुरी तरह जख्मी हो गया। उसकी आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले, तो देखा कि उसके हाथ से खून निकल रहा था। तत्काल परिजन हाथ में कपड़ा बांध कर उसे अस्पताल ले गए। जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

 

सूचना दी, लगाया था फोर्स

जानकारी के अनुसार आरपीएफ द्वारा फायरिंग शुरू होने के पूर्व ग्रामीणों को वहां फायरिंग की सूचना दी गई थी। ग्रामीणों को रेंज से दूर रहने की भी हिदायत दी गई थी और सुरक्षा के लिहाज से फोर्स भी तैनात किया गया था।

 

आए दिन होती है घटनाएं

इधर फायरिंग से युवक के जख्मी होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि वहां असुरक्षित ढंग से फायरिंग की जाती है। फायरिंग की आवाज से जहां गांव के ब‘चों में दहशत रहती है, वहीं हर वक्त रेंज से निकली गोली से ग्रामीणों के जख्मी होने की आशंका भी बनी रहती है।

 

इनका कहना है

फायरिंग रेंज में आरपीएफ द्वारा फायरिंग की जा रही थी। इस दौरान पहाड़ से टकराकर एक गोली दो किलोमीटर दूर बैठे ग्रामीण को लग गई। उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

– सतीष कुमार आंधवान, थाना प्रभारी, खमरिया

ये भी पढ़ें : MP Politics: विधानसभा चुनाव में दगा दे गई साढ़े चार हजार ईवीएम और वीवीपैट

Hindi News / Jabalpur / Firing : हैरतअंगेज, पहाड़ से टकराकर तेज रफ्तार से पलटी गोली और दो किलोमीटर दूर गांव में घर के बाहर बैठे युवक को जा लगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.