पढ़ें ये खास खबर- किसानों के लिए खुशखबरी : समर्थन मूल्य पर बिके गेहूं की बकाया रकम कल खाते में डालेगी सरकार
बेसब्री से हो रहा इस घातक तोप का इंतज़ार
आपको बता दें कि, देश की सेना इस घातक सारंग तोप को अपने बेड़े में शामिल करने के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही है। भारतीय सेना के खेमे में इस घातक तोप के शामिल होने से सेना की ताकत चार चांद लग जाएंगे। सेना के आला अफसरों की मौजूदगी में हुए परीक्षण के दौरान तोप की गुणवत्ता नियंत्रण परीक्षण और फायरिंग के दौरान निर्धारित लक्षय को प्राप्त करने जैसे सभी परीक्षणों में यह खरी पाई गई है।
पढ़ें ये खास खबर- PPE किट पहनकर पहुंचे अस्पताल के कोविड सेंटर, डॉक्टरों से की मारपीट
हरी झंडी मिलते ही सरहद पर होगी तैनात
फैक्ट्री के पीआरओ संजय श्रीवास्तव के मुताबिक, एक सादे समारोह में कर्नल ए.के गुप्ता एसक्यूएल जबलपुर एवं राजेश चैधरी महाप्रबंधक जीसीएफ ने ब्रिगेडियर आई एम सिंह एवं ब्रिगेडियर जे कार की उपस्थिति में सारंग तोप का निरीक्षण नोट सौंपा गया। इंस्पेक्शन नोट सौंपने के मौके पर सैन्य अधिकारियों और फैक्टरी प्रबंधन में खासा उत्साह देखने को मिला। श्रीवास्तव ने बताया कि, अब सिर्फ सेना द्वारा हरी झंडी मिलने का इंतजार है। इसके बाद ये प्राण घातक तोप देश की सरहदों पर तैनात कर दी जाएगी।
पढ़ें ये खास खबर- MP Honeytrap case : CBI को नहीं सौंपी जाएगी हनीट्रैप मामले की जांच, हाईकोर्ट ने बताई ये खास वजह
इन खूबियों से लैस है सारंग
पीआरओ संजय श्रीवास्तव की मानें तो, सारंग की खासियत ये है कि, वो 155 एमएम 45 कैलिबर 40 किलोमीटर की मारक क्षमता रखती है। अंधेरे में भी ये एकदम सटीक वॉर करने में सक्षम है। घंघोर अंधेरे के अंदर भी ये ऊंचे से ऊंचे पहाड़ पर सटीक निशाना लगाती है।