जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के कई ट्रेक पर ट्रेनों पर पत्थर बरसाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जबलपुर के पास दो ट्रेनों पर फिर पथराव किया गया जिससे ट्रेनों की बोगियों को व्यापक नुकसान हुआ है। हालांकि ट्रेनों मेंं सवार यात्री बच गए हैं। READ ALSO- गुरुपूर्णिंमा पर नासा ने जारी की चांद की तस्वीर तो लोगों ने कहा, बढ़ाई गुरु की गरिमा बोगी का कांच टूटा निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन पर शनिवार दोपहर पथराव हुआ। इससे गार्ड बोगी का कांच टूट गया। हालांकि, किसी यात्री को चोट नहीं आई। कुछ देर बाद उसी जगह सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ। अधारताल-देवरी स्टेशन के बीच हुई घटनाओं की पड़ताल आरपीएफ कर रही है। 22182 डाउन गोंडवाना एक्सप्रेस साढ़े तीन बजे कटनी की ओर जा रही थी। किमी 1003/2 पर टे्रन पर पत्थर बरसने लगे। टै्रक किनारे खड़े असामाजिक तत्वों के पथराव से गार्ड बोगी के टॉयलेट का कांच टूट गया। चार बजे 11651 डाउन जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी पर किमी 1003/3 पर पत्थरबाजी की गई। READ ALSO- एमपी के इस शहर में हुआ आतंकी हमला! नौ लोग घायल, यह हुआ हाल शुरु की तलाशी जानकारी मिलते ही आरपीएफ हरकत में आई और कटनी पहुंचने पर आरपीएफ ने टे्रनों के गार्ड के बयान दर्ज किए। गोंडवाना एक्सप्रेस को गार्ड विजय कुमार खत्री तथा सिंगरौली इंटरसिटी को गार्ड एके पटेल ले जा रहे थे। आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।