यह है पूरा मामला
विवाद शुरू तब हुआ जब राज चौधरी नाम का व्यक्ति सुबह 11 बजे गांव के किराना दुकान में समान लेने गया था। वहां उसका कुछ बर्मन समाज के लोगों से विवाद हो गया। बर्मन समाज के लोगों ने राज के साथ मारपीट की और उसे वापस भेज दिया। घर वापस आकर राज ने ये बात अपने परिजन को बताई। इसके बाद चौधरी समाज के करीब 25-30 लोग सड़क पर निकल गए और बर्मन समाज के लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। कुछ देर बाद दूसरी तरफ के लोगों ने भी पथराव करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर 100 से अधिक लोग जमा हो गए और एक दूसरे पर पथराव करने लगे। यह भी पढ़े – महाराष्ट्र से बिहार जा रहा कंटेनर बना ‘आग का गोला’, 6 गाड़ियां जलकर खाक
पुलिस ने खदेड़ा
डायल 100 को जब विवाद की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और समझाइश करने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उन्हें ही घेर लिया। डायल 100 ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद पाटन और कंटगी थाने से फोर्स को बुलाया गया और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा गया। पथराव के कारण 10 लोग घायल हुए है जिसमें दो लोगों को सिर पर गंभीर चोटें आई है। यह भी पढ़े – सड़क पर पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट, कांग्रेस ने पूर्व विधायक पर लगाया गंभीर आरोप