जबलपुर

एमपी में स्कूल की क्रूरता, 300 सौ स्टूडेंट को दी सख्त सजा, रोते- बिलखते रहे बच्चे पर नहीं पसीजा प्रबंधन

St Aloysius School Polipathar Jabalpur मध्यप्रदेश में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।

जबलपुरJul 31, 2024 / 03:30 pm

deepak deewan

St Aloysius School Polipathar Jabalpur Students News

St Aloysius School Polipathar Jabalpur Students News – मध्यप्रदेश में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। स्कूल के बच्चों को करीब एक घंटे तक खड़ा रखा गया। बेचारे बच्चे रोते बिलखते रहे। स्कूल लेट पहुंचने पर बच्चों को ये सजा दी गई। करीब 300 सौ स्कूली स्टूडेंट को ये सजा भुगतनी पड़ी। अभिभावकों का आरोप है कि फीस मामले में प्रशासन की सख्ती से बौखलाए स्कूल संचालक और प्रबंधन ने बच्चों के साथ शत्रुतापूर्ण बर्ताव किया।
एमपी की संस्कारधानी कहे जाते जबलपुर में बच्चों के साथ क्रूरता की यह घटना हुई। यहां के पोलीपाथर के सेंट अलायसिस स्कूल में सुबह बच्चों को एक घंटे से ज्यादा समय तक बाहर खड़ा रखा गया। स्कूल मैनेजमेंट ने मेन गेट में ताला लगा दिया। बाहर खड़े छोटे छोटे बच्चे रोत बिलखते रहे पर प्रबंधन नहीं पसीजा।
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता की जाएगी सांसदी! चुनाव रद्द करने की याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

बताया जा रहा है कि स्कूल के तय समय से करीब 2-3 मिनट लेट पहुंचने पर बच्चों को ये सजा दी गई। छोटे बच्चे रोने लगे तो अभिभावकों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद बमु​श्किल ताला खोला गया और बच्चों को क्लास के अंदर बैठाया गया।
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert – चक्रवात से बढ़ा खतरा, जानिए 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को कहां होगी जोरदार बारिश

इस स्कूल पर ज्यादा फीस वसूली के आरोप में कार्रवाई की जा चुकी है। फीस के अलावा यूनिफार्म और कापी-किताबों में कमीशनबाजी के मामले में स्कूल की प्रिंसीपल सोमा जार्ज पर भी मामला दर्ज है। अभिभावकों ने कहा कि यह कार्रवाई स्कूलवालों को बर्दाश्त नहीं हुई और वे मासूम बच्चों के साथ अमानवीयता पर उतर आए। अभिभावकों ने स्कूल की हरकत की कलेक्टर दीपक सक्सेना को शिकायत की। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Hindi News / Jabalpur / एमपी में स्कूल की क्रूरता, 300 सौ स्टूडेंट को दी सख्त सजा, रोते- बिलखते रहे बच्चे पर नहीं पसीजा प्रबंधन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.