ये भी पढ़ेंः बैंड बजाने वाले से मिली 1 करोड 10 लाख रुपए की एमडी ड्रग
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान अभी गंतव्य तक पहुंचने के लिए ज्यादातर मौकों पर साधारण बसों का उपयोग करते हैं। कई बार दुश्मन कायराना तरीके से जवानों पर गोलीबारी कर देते हैं। इससे बचाव के लिए बुलेट प्रूफ वाहन तैयार कराया गया है। बुलेट प्रूफिंग के काम में महारथ प्राप्त वीएफजे को यह काम दिया गया है। बहुत कम समय में एक वाहन तैयार कर महाप्रबंधक अतुल गुप्ता ने हाल ही में सीआरपीएफ के सुपुर्द किया।
ये भी पढ़ेंः एमपी हाईकोर्ट की जबलपुर, इंदौर व ग्वालियर पीठ में हाइब्रिड सुनवाई
कारतूस नहीं करगा असर
वीएफजे को सीआरपीएफ की ओर से एक निजी कंपनी की मिनी बस दी गई थी। उसका पुराना ढांचा अलग कर बुलेट प्रूफ शीट लगाई गई। इस शीट की खासियत है कि किसी भी प्रकार की बंदूक से की गई फायरिंग का इस पर असर नहीं होता। ऐसे में बस के भीतर बैठे सुरक्षाबल सुरक्षित रहेंगे। कांच और टायर बुलेटप्रूफ तकनीक से लैस हैं।
ये भी पढ़ेंः मरीजों को 3 दिन से नहीं मिला ब्लैक फंगस का इंजेक्शन
यह खाशियत
– बस का पूरा ढांचा बुलेट पूफ।
– 100 से ज्यादा बसों का ऑर्डर।
– 10 से अधिक सैनिक होंगे सवार।
– कारतूस का वार झेलने में सक्षम।
– जवाबी फायरिंग के लिए पोर्ट।
– बीएस-4 और बीएस-6 तकनीक से लैस।
– करीब 100 बीएचपी का इंजन।
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री पर फूटा बाढ़ पीड़ितो का गुस्सा लगाए मुर्दाबाद के नारे
बीएस-6 का बड़ा ऑर्डर
वीएफजे के पास बस की बुलेट पूफिंग का बड़ा ऑर्डर है। सौ से अधिक बसें तैयार करनी हैं। शुरू में बीएस-4 बसें बनाई जाएंगी। इसके बाद बीएस-6 बस तैयार होगी। आकार में छोटी होने के कारण यह आसानी से जरूरत वाली जगह पर पहुंच सकेगी। इसमें 10 से अधिक जवानों के लिए जगह है। वीएफजे जनसमपर्क अधिकारी राजीव कुमार नेबताया कि सीआरपीएफ के लिए मिनी बस पर बुलेट पूफिंग की गई है। इसका एक प्रोटोटाइप तैयार कर सुपुर्द कर दिया गया है। जल्द ही तय संख्या में उपलब्ध कराई गई बसों की बुलेट प्रूफिंग की प्रक्रिया पूरी कीजाएगी।