bell-icon-header
जबलपुर

स्मार्ट सिटी : इस शहर की पार्किंग सम्भालेगी बेंगलूरु की कंपनी

कई मुद्दों पर निर्णय लेगी एमआइसी

जबलपुरAug 08, 2018 / 02:20 am

reetesh pyasi

smart city

जबलपुर । स्मार्ट सिटी लिमिटेड और जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) ने शहर की स्मार्ट पार्किंग योजना के लिए कंपनी का निर्धारण कर दिया है। यह कार्य बेंगलूरू की एक कंपनी सम्भालेगी। यह कंपनी स्मार्ट पार्किंग की स्थापना के साथ ही उसका संचालन भी करेगी। मैनपावर भी उसी का रहेगा। पार्किंग स्थापना व संचालन का खर्च काटकर कंपनी, निगम व जेसीटीएसएल में लाभ राशि का बंटवारा किया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को दोपहर 12 बजे से होने जा रही एमआइसी की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। एमआइसी सत्रह अन्य मुद्दों पर भी फैसले लेगी।

जारी किया कार्यादेश –
जेसीटीएसएल मानस भवन में स्थापित मल्टीलेवल पार्किंग के साथ ही सिविक सेंटर में बन रही मल्टीलेवल पार्किंग की बागडोर भी बेंगलूरू की कंपनी को सौंप रहा है। फिलहाल स्मार्ट पार्किंग के लिए आठ स्थानों का ही चयन हुआ है। इसे बढ़ाकर 20 तक किए जाने की बात की जा रही है। कंपनी को स्मार्ट पार्किंग के संचालन का कार्यादेश जारी कर दिया गया है। अब केवल एमआइसी की मुहर लगना शेष रह गई है।

ये शुल्क वसूला जाएगा-
जेसीटीएसएल के अनुसार स्मार्ट पार्किंग के लिए दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए प्रदेश अर्बन पार्किंग प्रबंधन नियम 2018 के अनुसार दरें निर्धारित की गई हैं। इसके तहत पहले दो घंटे के लिए दोपहिया वाहनों से पांच रुपए व चारपहिया वाहनों से 15 रुपए पार्किंग शुल्क लिया जाएगा। इसके बाद घंटे के अनुसार पांच व 10 रुपए राशि बढ़ती जाएगी। रात भर पार्किंग के लिए दोपहिया वाहन से 15 रुपए व चारपहिया वाहन से 35 रुपए शुल्क वसूला जाएगा। ये प्रस्तावित दरें तभी लागू होंगी, जब बुधवार को एमआइसी अपनी मुहर लगा देगी।

बैठक के पहले बैठक-
एमआइसी की बैठक लगभग तीन महीने बाद होने जा रही है। पिछला पूरा महीना तिथि निर्धारण में ही बीत गया था। यह निगमायुक्त चंद्रमौलि शुक्ला की पहली एमआइसी बैठक होगी। इधर, निगम से लगे बंगले में मंगलवार को एमआइसी बैठक की तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। महापौर स्वाति गोडबोले ने यह बैठक इसलिए बुलाई थी कि बुधवार को बैठक के दौरान किसी तरह के असंतोष की स्थिति न बने। एक घंटे चली बैठक में एमआइसी बैठक के एजेंडे को लेकर हर सदस्य की सहमति पहले से ही प्राप्त कर ली गई। बैठक में एमआइसी मेम्बर कमलेश अग्रवाल, श्रीराम शुक्ला, नवीन रिछारिया, मनप्रीत सिंह आनंद, रमेश प्रजापति सहित सभी सदस्य मौजूद थे।

स्मार्ट पार्किंग के ये स्थान तय
आइएसबीटी
भंवरताल गार्डन के सामने
मॉडल रोड
श्रीनाथ की तलैया
विक्टोरिया हॉस्पिटल
कलेक्ट्रेट
नौदराब्रिज बस स्टॉप के पीछे
सिविक सेंटर
मानस भवन
इन मुद्दों पर निर्णय लेगी एमआइसी
पीएम आवास प्रोजेक्ट
नर्मदा समृद्धि कॉरीडोर
अधिकारियों-कर्मचारियों को सातवां वेतनमान
गुलौआ तालाब में रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापना
कीर्ति स्थल की स्थापना
स्मार्ट पार्किंग शुल्क निर्धारण
राजीव आवास योजना

Hindi News / Jabalpur / स्मार्ट सिटी : इस शहर की पार्किंग सम्भालेगी बेंगलूरु की कंपनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.