खमरिया के जंगल और रांझी व बरगी हिल्स की झाडिय़ों में भडक़ी आग
जंगल और झाडिय़ों में सूखे पत्तों के ढेर और टहनियों में आग धधक रही है। बुधवार को नगर में तीन स्थान पर जंगल व झाडिय़ों में आग लग गई। सूचना पर नगर निगम का दमकल अमला मौके पर पहुंचा और पानी की बौछार कर आग बुझाई। आग लगने की सूचना को लेकर सुबह से लेकर दिनभर निगम के दमकल अमले के फोन घनघनाते रहे।
बरगी हिल्स की झाडिय़ों में धधकी आग- बरगी हिल्स में झाडिय़ों में दोपहर में आग लग गई। दोपहर 12.30 बजे मिली सूचना पर निगम का दमकल अमला मौके पर पहुंचा। सूखी झाडिय़ों में आग काफी दूर तक फैल गई थी। निगम के फायर फाइटर की टीम ने लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान कई छोटे हरे-भरे पौधे भी जल गए।
अस्पताल के पीछे झाडिय़ों में लगी आग- रांझी सरकारी अस्पताल के पीछे दोपहर में आग लग गई। दोपहर 1.50 बजे सूचना के बाद निगम का फायर फाइटर वाहन मौके पर पहुंचा और पचास मिनट में आग पर काबू पा लिया।
जंगल में जले पेड़-पौधे- खमरिया थाना के पीछे जंगल में मंगलवार को आग लग गई। आग जंगल में दूर तक फैल गई थी। दोपहर 3.20 खमरिया थाना से मिली सूचना के बाद मौके पर दो दमकल वाहन भेजे गए। अलग-अलग छोर से पानी की बौछार की गई की गई। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान छोटे पौधे और हरी-भरी झाडिय़ां भी जल गईं।