जबलपुर

फूलझड़ी जैसा जला बिजली का खंभा, चिंगारियों से डरे लोग- देखें वीडियो

फूलझड़ी जैसा जला बिजली का खंभा, चिंगारियों से डरे लोग- देखें वीडियो

जबलपुरMar 31, 2022 / 12:39 pm

Lalit kostha

short circuit at electric pole

जबलपुर। गर्मी बढऩे के साथ ही बिजली मेंटेनेंस की पोल भी खुलने लगी है। लूज वायरिंग और तारों के मकडज़ाल के चलते आग लगने की घटनाएं भी होने लगी हैं। कुछ ऐसा ही मामला सिविक सेंटर में हुआ। जहां गर्मी की तपन से बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे फूलझड़ी जैसे चिंगारियां करीब आधा घंटे तक निकलती रहीं। हालांकि कोई बड़ी घटना नहीं हो पाई, इससे पहले फायर ब्रिगेड आ पहुंची। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने करीब तीन घंटे में लाइन सुधारी। खम्भे में लगी आसपास की सर्विस लाइन की आर्मड केबल जल रही थी। बिजली विभाग से विद्युत आपूर्ति बंद कराकर फोम टेंडर से आग बुझाई गई।


खमरिया के जंगल और रांझी व बरगी हिल्स की झाडिय़ों में भडक़ी आग
जंगल और झाडिय़ों में सूखे पत्तों के ढेर और टहनियों में आग धधक रही है। बुधवार को नगर में तीन स्थान पर जंगल व झाडिय़ों में आग लग गई। सूचना पर नगर निगम का दमकल अमला मौके पर पहुंचा और पानी की बौछार कर आग बुझाई। आग लगने की सूचना को लेकर सुबह से लेकर दिनभर निगम के दमकल अमले के फोन घनघनाते रहे।

 

बरगी हिल्स की झाडिय़ों में धधकी आग- बरगी हिल्स में झाडिय़ों में दोपहर में आग लग गई। दोपहर 12.30 बजे मिली सूचना पर निगम का दमकल अमला मौके पर पहुंचा। सूखी झाडिय़ों में आग काफी दूर तक फैल गई थी। निगम के फायर फाइटर की टीम ने लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान कई छोटे हरे-भरे पौधे भी जल गए।

अस्पताल के पीछे झाडिय़ों में लगी आग- रांझी सरकारी अस्पताल के पीछे दोपहर में आग लग गई। दोपहर 1.50 बजे सूचना के बाद निगम का फायर फाइटर वाहन मौके पर पहुंचा और पचास मिनट में आग पर काबू पा लिया।
जंगल में जले पेड़-पौधे- खमरिया थाना के पीछे जंगल में मंगलवार को आग लग गई। आग जंगल में दूर तक फैल गई थी। दोपहर 3.20 खमरिया थाना से मिली सूचना के बाद मौके पर दो दमकल वाहन भेजे गए। अलग-अलग छोर से पानी की बौछार की गई की गई। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान छोटे पौधे और हरी-भरी झाडिय़ां भी जल गईं।

Hindi News / Jabalpur / फूलझड़ी जैसा जला बिजली का खंभा, चिंगारियों से डरे लोग- देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.