जबलपुर

शेयर ट्रेडिंग करते हैं तो सावधान! डीमैट अकाउंट बनाने के नाम पर एमपी में लाखों की ठगी

Share Trading : जबलपुर में शेयर ट्रेडिंग कराने के नाम पर एक शिक्षक से लाखों की ठगी। 24 लाख रूपए से भी ज्यादा राशि का लगा चूना।

जबलपुरNov 07, 2024 / 03:02 pm

Akash Dewani

Share Trading : मध्य प्रदेश में अब एक नए प्रकार की ऑनलाइन ठगी देखने को मिली है। यह ठगी जबलपुर में रहने वाले शिक्षक के साथ हुई है जिसमें उन्हें 24 लाख रूपए से भी ज्यादा राशि का चूना लग गया है। शिक्षक जोगेंद्र पाठक को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर झांसा दिया गया था। अपने साथ हुई जालसाजी का पता चलते ही शिक्षक ने गोराबाजार थाने में इसकी शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोबाइल पर आया था लिंक

शिक्षक ने बताया कि उसे कुछ समय पहले मोबाइल पर एक लिंक आया था जिसमे डीमैट अकाउंट खोलने पर मुनाफा कमाने की बात की गई थी। शिक्षक जोगेंद्र पाठक ने झांसे में आकर लिंक के जरिए खाता खोल लिया और शेयर ट्रेडिंग करना शुरू कर दिया। उसने 24 लाख रूपए से भी अधिक के अलग-अलग शेयर्स खरीद लिए जिससे उनके अकाउंट पर लगातार मुनाफा आता हुआ दिख रहा था।
यह भी पढ़े – एमपी में टीचर्स की पसंदीदा स्कूलों में होगी पोस्टिंग, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

अकाउंट हुआ फ्रीज़

मुनाफा आता देख जब शिक्षक ने उन्हें बेचने की कोशिश की तो उन्हें पता चला कि उनका अकाउंट फ्रीज हो चुका है। उन्होंने लिंक के जरिए संबंधित कंपनी का कॉन्टैक्ट नंबर निकाला और उनसे संपर्क करने की कोशिश की। कई बार प्रयास करने के बाद जब उनका कंपनी के लोगों से संपर्क हुआ। कंपनी के लोगों ने जोगेंद्र को कहा कि उन्हें 82 हजार और देने होंगे तभी वह उनके पैसे वापस देंगे। तब शिक्षक को समझ में आया की उसके साथ ठगी हुई है। इसके बाद जोगेंद्र ने गोराबाजार पुलिस थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Jabalpur / शेयर ट्रेडिंग करते हैं तो सावधान! डीमैट अकाउंट बनाने के नाम पर एमपी में लाखों की ठगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.