Wedding Date: जल्द ही शुक्र का होगा उदय, इस डेट से बजने लगेगी शहनाई
shadi vivah muhurat 2025 : 15 दिसबर से शुरू हुआ खरमास 14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में संक्रमण के साथ ही समाप्त हो गया। एक माह के लिए मंगलकार्यों व विवाह समारोहों पर लगा विराम हट गया है। विवाह की शहनाइयां गूंजने लगी हैं। मंडप सजने लगे हैं। 12 मार्च तक विवाह के 29 मुहूर्त हैं। इसके बाद से फिर खरमास लगने के चलते विवाह थम जाएंगे। इसके चलते विवाह समारोह के लिए शहर के मैरिज गार्डन, बारातघर व होटलों में बुकिंग जोरों पर चल रही है। टैंट, बैंड व अन्य जरूरी चीजों के लिए भी बुकिंग की जा रही है। विवाह की खरीदारी का दौर भी शुरू हो गया है।
shadi vivah muhurat 2025 : जनवरी से मार्च तक विवाह मुहूर्त
●जनवरी -17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 जनवरी ●फरवरी – 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25
बदलते मौसम के कारण बारिश की आशंका को देखते हुए मैरिज गार्डनों की विद्युत साज-सज्जा व आर्टिफिशियल फूलों से सजावट की जा रही है। इसके साथ ही लोगों ने बारिश के लिहाज से मैरिज गार्डनों की सजावट कराने के आर्डर दिए हैं। विवाह समारोह के दिन बारिश होने पर भी लोगों को मनचाही स्टेज की सजावट मिल जाएंगी। टेंट हाउस संचालकों ने बताया कि फिलहाल वाटर प्रूफ टेंट की डिमांड अधिक है। टेंट, डीजे, लाइट, कैटरर्स का कारोबार बढ़ा है। कैटरर्स को पहले की तुलना में अधिक ऑर्डर मिले हैं।
shadi vivah muhurat 2025 : मार्च से फिर लगेगा खरमास
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार फिलहाल सूर्य देव मकर राशि में हैं। सूर्य देव 14 मार्च को मीन राशि में गोचर करेंगे। अत: 14 मार्च से लेकर 14 अप्रेल तक खरमास रहेगा। इस दौरान एक माह तक खरमास के चलते विवाह नहीं होंगे।
shadi vivah muhurat 2025 : अच्छी हो रही बुकिंग
मैरिज गार्डन, बारातघर के संचालकों के अनुसार 16 जनवरी से आरभ हुए विवाहों के आयोजन के लिए शहर के मैरिज गार्डन और मैरिज हाल तैयार हैं। 16 जनवरी से 12 मार्च के बीच इन मैरिज गार्डन व बारातघरो को अभी तक एक हजार से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Jabalpur / shadi vivah muhurat 2025 : खरमास समाप्त होते ही सजने लगे मंडप, शुरू हुए शादी विवाह, ये हैं शुभ मुहूर्त