जबलपुर

स्कूल में हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, 8वीं के छात्र ने पहले फोन पर धमकाया, फिर की सीनियर की हत्या

School Murder Case MP: पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लिया, तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा, मामूली बात पर कुछ दिन पहले हुआ था विवाद, हत्या से एक दिन पहले धमकाया, फिर धमकाया और लंच ब्रेक में स्कूल से बाहर जाकर लाया था हथियार…

जबलपुरOct 05, 2024 / 09:24 am

Sanjana Kumar

इनसेट 9वीं का छात्र रोहित चक्रवर्ती, जिसकी 8वीं कक्षा के छात्र ने हत्या की।

सरकारी स्कूल में जूनियर और सीनियर के बीच का विवाद इस कदर बढ़ा कि एक बच्चे की जान चली गई। विवाद में नौवीं के छात्र ने सिर्फ इतना कहा कि बाप तो बाप होता है…आठवीं के छात्र को यह इतना नागवार गुजरा कि उसने स्कूल परिसर में ही नौवीं के छात्र के पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लिया है। घटना शहपुरा थाना क्षेत्र के नटवारा गांव की है। शहपुरा टीआइ जितेंद्र पाटकर ने बताया, नटवारा के अशोक चक्रवर्ती का बेटा रोहित (15) सरकारी स्कूल में नौवीं का छात्र था। गुरुवार को वह स्कूल गया। शाम 4.30 बजे छुट्टी हुई। इसी बीच परिसर में आठवीं के छात्र ने रोहित के पेट में चाकू घोंप दिया। परिसर खून से लाल हो गया। स्कूल में अफरातफ री मच गई। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।

फोन पर धमकाया, ब्रेक में लाया चाकू

पुलिस ने बताया, प्राथमिक जांच में पता चला कि रोहित ने कुछ दिन पहले विवाद होने पर 8वीं के छात्र को कहा था कि बाप तो बाप होता है। यह बात बाल आपचारी को बुरी लगी और रोहित को सबक सिखाने की ठान ली। उसने रोहित को फोन पर दो दिन पहले धमकाया।
गुरुवार सुबह भी दोनों में विवाद हुआ। साथी छात्रों ने पुलिस को बताया, लंच ब्रेक में आरोपी बाहर गया था। संभव है, इसी बीच चाकू लेकर आया। पुलिस ने चाकू बरामद किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jabalpur / स्कूल में हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, 8वीं के छात्र ने पहले फोन पर धमकाया, फिर की सीनियर की हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.