तुला- आप की कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। जीवनशैली में आय परिवर्तन से खुश होंगे। आजीविका के नए स्रोत स्थापित होंगे। पारिवारिक सौहार्द बना रहेगा।
वृश्चिक- अपने हिसाब से जिन्दगी जीना पसंद करेंगे। जो लोग आपके कार्यों की सराहना करते थे वे आपका विरोध करेंगे। भवन- भूमि के विवादों का अंत होगा।
धनु- समय रहते अपने कार्य पूर्ण करें। पारिवारिक लोगों का सहयोग न मिलने से कार्य प्रभावित होंगे। घर में वास्तु अनुरूप परिवर्तन करें पारिवारिक तनाव ख़त्म होगा।
मकर- व्ययस्ता के कारण सेहत को न भूले। अपने जीवनसाथी से नम्रता से बात करें और आपकी दोनों की वार्तालाप में स्नेह झलके न कि बनावटी बाते करें।
कुम्भ- सेहत को नजरअंदाज न करें। अनावश्य्क किसी को परेशान करना अच्छी बात नहीं है।मेहमानों की खातिरदारी करना पड़ेगी। संपर्कों से रुके कार्य पूरे होंगे।
मीन- जल्दबाजी में किये फ़ैसलों से भारी नुकसान हो सकता है। परिवार में आपकी बातों को सुना जाएगा। धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता होगी। जीवनसाथी के स्वास्थ में सुधार होगा।