READ MORE- अब पोस्टमार्टम और एमएलसी रिपोर्ट हर कोई पढ़ सकेगा, हाईकोर्ट का बड़ा निर्णय
आरएमएसए से होगा संचालन
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के अंतर्गत माध्यमिक शालाओं से उन्नयन किए गए 430 शासकीय हाईस्कूलों में इन पदों को सृजित किया गया है। इसके तहत प्रत्येक स्कूल में नौ पद रहेंगे। एक प्राचार्य संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 के 6 पद, संवदिा शाला शिक्षक वर्ग-3 के 1 पद संविदा सहायक ग्रेड-3/ डाटा एंट्री ऑपरेटर का 1 पद होगा। इस व्यय की प्रतिपूर्ति आरएमएसए और राज्य बजट के माध्यम से की जाएगी।
जिले की स्थिति
15 स्कूल किए गए थे अपग्रेड
2000 छात्र कर रहे पढ़ाई
60 अतिथि शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई
READ MORE- हाईप्रोफाइल परिवार की चार लड़कियां फ्लैट में पकड़ी गईं लड़कों के साथ
प्रदेश की स्थिति
430 अपग्रेड स्कूल प्रदेश में
70000 छात्र कर रहे पढ़ाई
1800 अतिथि शिक्षक सम्भाल रहे हैं व्यवस्था
हर माह 6000 रुपए स्वीकृत
उन्नत किए गए हाइस्कूलों में शाला की साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए 6000 प्रतिशाला प्रतिमाह के मान से खर्च करने की स्वीकृति दी गई है। डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद आउट सोसिंज़्ग से शाला प्रबंध विकास समिति के माध्यम से की जाएगी। बताया गया कि पिछले दो साल से उन्नयन किए गए स्कूलों में पद स्वीकृत न होने के चलते हेड मास्टर सवेज़्सवाज़् बन गए। वहीं अतिथियों के हवाले स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था थी। वर्ष 2015-2016 में इन स्कूलों को शिक्षा विभाग ने अपग्रेड किया था।
READ MORE- भाजपा अध्यक्ष ने किया अपहरण, वायरल हुआ पिटाई का वीडियो
जिले में ये स्कूल अपग्रेड
वषज़् 2015-16 में अपग्रेड (आरएमएसए)
शासकीय हाईस्कूल बरमान, शासकीय हाईस्कूल नया नगर, शासकीय हाईस्कूल पावला, शासकीय हाईस्कूल बेला, हाईस्कूल तिलसानी, हाईस्कूल धनवाही, हाईस्कूल सहजनी, हाईस्कूल पोंड़ीकला
वर्ष 2016-17 में अपग्रेड (आरएमएसए)
शासकीय हाईस्कूल सरस्वा, शासकीय हाईस्कूल माली, शासकीय हाईस्कूल सिंघुली, शासकीय हाईस्कूल मड़ईकला एवं शासकीय हाईस्कूल लहसर शामिल है।
वर्ष 2016-17 में अपग्रेड (राज्य सरकार)
शासकीय हाईस्कूल नीची
READ MORE- विधानसभा में शिक्षा से जुड़े सवालों का जवाब नहीं देगी सरकार, बड़ी वजह आई सामने
अपग्रेड किए गए स्कूलों के लिए पदों की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। संविदा शिक्षकों की भतीज़् पीईबी के माध्यम से की जाएगी।
– अजय दुबे, एडीपीसी, आरएमएसए