
sabse sasti saree or suit kaha milti hai
जबलपुर। त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है। हर तरफ बाजार गुलजार है। दो दिन बाद रक्षाबंधन है, इसके बाद जन्माष्टमी, गणेशोत्सव, नवरात्र फिर दीपावली और अंत में शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। यानि अगले पांच महीने तक बाजार में खरीददारों की भीड़ लगी रहेगी। लोकर दुकानदारों से लेकर ब्रांडेड शोरूम तक ग्राहकों को लुभाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए सेल और अलग अलग ऑफर दिए जा रहे हैं।
जबलपुर महाकोशल का एक ऐसा शहर है जहां अन्य जिलों की अपेक्षा सबसे सस्ते सामान मिलते हैं। वह भी क्वालिटी के साथ। यहां के सामान की लोग बहुत तारीफ करते हैं। इन दिनों महिलाओं व लड़कियों के कपड़ों पर जमकर छूट दी जा रही है। जबलपुर शहर में साड़ी और सूट पर 50 से 70 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है।
आकांक्षा गुप्ता नेमा ने बताया कि वे दो दिन पहले साड़ी लेने बड़ा फुहारा क्षेत्र गई थीं। जहां दो हजार वाली साड़ी मोलभाव के बाद महज 1000 रुपए में मिल गई। वहीं फैंसी व हैवीवर्क वाले सूट की कीमत 1600 रुपए बताई, बाद में दुकानदार ने 600 रुपए में दे दिया। यानि जो जितना मोलभाव कर सकता है उसे उतना ऑफर मिल जाता है।
READ MORE- खूबसूरत पत्नी को शराब के लिए पति ने छोड़ा, अब आया ये मोड़
यहां चल रही जबरदस्त सेल
शहर में गंजीपुरा, बड़ा फुहारा, घमंडी चौक, तुलाराम चौक, लार्डगंज, मिलौनीगंज, चारखम्भा, गढ़ा बाजार, रांझी बाजार, सदर बाजार, गोरखपुर मेन मार्केट, आधारताल, आईटीआई माढ़ोताल समेत अन्य बाजारों में साडिय़ों पर 50 प्रतिशत तो सूट पर 70 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है।
इसके अलावा लेडीज हैंडबैग, सैंडिल, मेकअप किट, आर्टिफीशियल ज्वेलरी पर भी जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है। वहीं जेन्ट्स व लडक़ों की डे्रस पर भी छूट मिल रही है।
Published on:
24 Aug 2018 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
