जबलपुर। ग्वारीघाट पर अब सेल्फी की पाबंदी है फिर भी रोज शाम यहां लोग उमड़ रहे हैं। भंवरताल गार्डन में भी इन दिनों खासी गहमागहमी देखी जा रही है। यहीं नहीं, शहर और आसपास के सभी टूरिस्ट प्लेसेस और पिकनिक स्पाट्स पर यही नजारा देखा जा रहा हे। दरअसल सावन की रिमझिम ने मौसम खुशगवार बना दिया है। हर कोई इस सुहावने मौसम का पूरा आनंद उठाना चाहता है। Read also- नैक की रिपोर्ट में प्रदेश में अव्वल आया यह कालेज, यूनिवर्सिटी बनाने का किया दावा वीकेंड का नहीं होता इंतजार चाहे फैमिली का साथ हो या फिर दोस्तों का, आउटिंग के लिए लोगों को बस बहाना चाहिए। शहर के टूरिस्ट प्लेस और पिकनिक स्पॉट्स हैं ही इतने उम्दा ही लोगों को बिना जाए राहत नहीं मिलती है। उस पर जब मानसून दिनों की बात हो तो इन प्लेसेज की सुंदरता हरियाली की चादर ओढ़कर और खूबसूरत लगने लगती है। एेसे में आउटिंग के लिए बेकरार लोग वीकेंड का वेट नहीं कर पा रहे हैं। इसके चलते वे हफ्ते भर इन प्लेसेज पर आउटिंग के लिए पहुंच जाते हैं। शहरवासियों का कहना है कि शहर के टूरिस्ट प्लेसेज पर जाना उन्हें काफी पसंद है। बारिश के सीजन में आमतौर पर जब मूड बने तक जाना हो जाता है। आम सीजन में वीकैंड का वेट करना पड़ता था ताकि फैमिली के साथ टाइम स्पेंड किया जा सके। Read also- killer wife: पत्नी की ऐसी हरकत नहीं सह सका पति, उठा लिया यह खौफनाक कदम मौसम देता है साथ ग्वारीघाट, डुमना नेचर पार्क, भंवरताल गार्डन के साथ ही भेड़ाघाट, लम्हेटाघाट और न्यू भेड़ाघाट पर भी रोजाना रश हो रहा है। लोगों का कहना है कि कूल मौसम में आउटिंग का मजा बढ़ जाता है। मात्र बारिश ही एेसा सीजन होता है जब हफ्तेभर विजिट्र्स की आवाजाही डिफरेंट स्पॉट्स पर बनी रहती है। अब अक्सर शाम के साथ-साथ दिन में भी लोगों द्वारा इन एंजॉयमेंट वाली जगहों पर जाया जाता है। इसकी वजह शहर के इन स्पॉट्स पर अब लोगों को एक्स्ट्रा एंजॉयमेंट की चीजों का एक साथ मिलना है। इसके चलते बच्चों के साथ-साथ युवाओं और फैमिली के अदर मेंबर्स के लिए भी स्पॉट्स पर एंजॉयमेंट के कई सोर्स मिलते हैं।