scriptआयुध निर्माणियों, रेलवे और भेल की जरुरतें होंगी पूरी | Requirements of ordinence factories, Railways and BHL will be Complete | Patrika News
जबलपुर

आयुध निर्माणियों, रेलवे और भेल की जरुरतें होंगी पूरी

शहर में होगा वेंडर डवलपमेंट कार्यक्रम प्रदेश के 80 से अधिक वेंडर होंगे शामिल

जबलपुरFeb 08, 2018 / 01:40 am

praveen chaturvedi

vehicle factory jabalpur

vehicle factory jabalpur

जबलपुर। कलपुर्जों की कमी से उत्पादन पर होने वाले असर को कम करने के लिए अब केन्द्रीय संस्थानों के लिए नए वेंडर तैयार किए जाएंगे। इसके लिए शहर में २४ और २५ फरवरी को प्रदेश स्तरीय वेंडर डवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ८० से १०० एेसी इकाइयां शामिल होंगी, जो संस्थानों को कलपुर्जे उपलब्ध करवा सकें। केन्द्र सरकार के सूक्ष्म एवं लघु उद्यम मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले में चार आयुध निर्माणियां हैं। इन्हें अपने उत्पादों के लिए हजारों की तादाद में कलपुर्जों की जरूरत होती है। वीएफजे में बनने वाले सैन्य वाहनों में १८ हजार छोटे-बडे़ कलपुर्जों की जरूरत होती है। इसी तरह जीसीएफ, ओएफके तथा ग्रे आयरन फाउंड्री (जीआईएफ) को भी हजारों की संख्या में कलपुर्जों की जरूरत होती है। पश्चिम मध्य रेलवे और अन्य केंद्रीय संस्थानों का भी यही हाल है।

ये होगा कार्यक्रम में
दो दिवसीय कार्यक्रम में वेंडर और जरूरतमंद इकाइयों के प्रतिनिधि अपनी जरूरतों से एक-दूसरे को अवगत कराएंगे। इस पर भी चर्चा होगी कि यदि आवश्यक कलपुर्जों का निर्माण आस-पास होता है तो कितना फायदा होगा। वेंडर भी जान सकेंगे कि वे किन सामग्रियों का उत्पादन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किस तरह के संसाधन जुटाने होंगे।

 

Hindi News / Jabalpur / आयुध निर्माणियों, रेलवे और भेल की जरुरतें होंगी पूरी

ट्रेंडिंग वीडियो