जबलपुर

यात्रियों को राहत: होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, रेल प्रशासन ने बनाया प्लान

यात्रियों को राहत: होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, रेल प्रशासन ने बनाया प्लान

जबलपुरFeb 22, 2023 / 12:55 pm

Lalit kostha

special train

जबलपुर. होली पर यात्रियों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए रेल प्रशासन ने प्लान तैयार किया है। सफर को आरामदायक बनाया जाएगा। ट्रेन के अंदर अथवा प्लेटफॉर्म पर हुड़दंग रोकने के लिए विशेष नजर रहेगी। विशेष फोकस आसपास के स्टेशनों से आने-जाने वाले यात्रियों पर रहेगा। रेल प्रशासन का दावा है कि इस बार सीट की किल्लत नहीं होगी। इसके लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है। जबलपुर रेलवे स्टेशन से रोजाना 25 हजार से अधिक यात्री आते-जाते हैं। यहां से बड़ी संख्या में ट्रेने शुरू भी होती हैं।

 

रेलवे बोर्ड से रीवा-दिल्ली रूट पर ट्रेन चलाने की मांग की गई है। जबलपुर-दानापुर-जबलपुर के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन मार्च से शुरू की जा रही है। जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का वडकरा स्टेशन पर दोनों दिशाओं में 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। गरीब रथ के लिए अतिरिक्त कोच की डिमांड की गई है। रीवा-कमलापति स्पेशल ट्रेन की अवधि जून तक बढ़ा दी गई है। वेङ्क्षटग लिस्ट के अनुसार एक्सट्रा कोच व फेरे पर निर्णय लिया जाएगा।

अतिरिक्त बुकिंग काउंटर होंगे शुरू
प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर 3 टिकट विंडो हैं। प्लेटफॉर्म नम्बर 6 पर पांच टिकट विंडो हैं। दोनों जगह 2 नई विडों को खोलकर सुविधा दी जाएगी। पीआरएस सेंटर में अतिरिक्त स्टॉफ की तैनाती की जाएगी। रंग-गुलाल डालने, शराबखोरी या हुुुुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रखने के लिए अतिरिक्त बल लगाया जाएगा। रेल पुलिस की टुकड़ी भी गश्त करेगी। स्टेशन पर 25 लोगों का बल लगाया जाएगा। जबलपुर से 18 ट्रेनें शुरू होती हैं। इसमें राजकोट एक्सप्रेस, गोंडवाना, लखनऊ एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, रेवांचल एक्सप्रेस, दयोदय एक्सप्रेस, ओवर नाइट एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस, महाकोशल एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा कुछ एमयू ट्रेनें भी हैं।

 

Railways gave relief to the passengers, extended the duration of four special trains
IMAGE CREDIT: patrika

यह होगी व्यवस्था

बुकिंग काउंटर्स बढ़ेंगे
अतिरिक्त फेरे लगेंगे
वेटिंग क्लीयर करने अतिरिक्त कोच
बुकिंग काउंटर पर अतिरिक्त व्यवस्था
साफ-सफाई की होगी विशेष व्यवस्था


होली पर यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए हम होली प्लान पर काम कर रहे हैं। बुङ्क्षकग काउंटरों की संख्या बढ़ाने के अलावा अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाएगी। वेङ्क्षटग सूची के अनुसार रेल प्रशासन कुछ अन्य
निर्णय लेगा।
– देवेश सोनी, एसीएम, पमरे

Hindi News / Jabalpur / यात्रियों को राहत: होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, रेल प्रशासन ने बनाया प्लान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.