जबलपुर

MP के इकलौते फिशरी कॉलेज को छात्रों ने कराया बंद, ये है वजह

राज्य सरकार के इस नियम के कारण नाराज

जबलपुरApr 11, 2018 / 07:01 pm

deepankar roy

rdvv jabalpur jnkvv and veterinary university in india

जबलपुर। प्रदेश के एकमात्र जबलपुर कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंसेज को छात्र-छात्राओं ने बुधवार को बंद करा दिया। कॉलेज के सामने खड़े होकर छात्र-छात्राओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए। सरकार के भर्ती नियमों में बदलाव की मांग की। प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं का आरोप है कि उनकी मांगों के संबंध में वेटरनरी यूनिवर्सिटी से लेकर सरकार के सामने तक पहले भी बात रखी जा चुकी है। लेकिन उनकी शिकायतें नजरअंदाज किए जाने से वे आंदोलन के लिए बाध्य है।

ये है मांग
वेटरनरी यूनिवर्सिटी से संबद्ध फिशरी कॉलेज के छात्र फिशरी इंसपेक्टर की भर्ती परीक्षा में बीएफएससी डिग्रीधारियों को प्राथमिकता देने की मांग कर रहे है। छात्रों का आरोप है कि राज्य सरकार 4 वर्षीय पाठ्यक्रम की पढ़ाई नहीं करने वालों को भी इन पदों में भर्ती पर बराबर मौका दे रही है। ऐसे में बैचलर ऑफ फिशरीज साइंसेज की पढ़ाई बेकार हो गई है। पद से संबंधित विषय विशेषज्ञता के बावजूद उन्हें भर्ती में किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं दिए जाने से बीएफएससी डिग्री वालों के पास नौकरी के अवसर सीमित हो गए है।

कृषि विवि में प्रदर्शन
इधर, जवाहर नेहरु कृषि विश्वविद्यालय में भी बुधवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया। एबीवीपी के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे छात्र भी लगातार शिकायत के बावजूद उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं होने से नाराज है। अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।

आरडीवीवी में प्रोफेसर हो जाते है लापता
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बुधवार को छात्राओं ने प्रदर्शन किया। कुलपति कपिल देव मिश्र के कार्यालय के सामने नारे लगाए। प्रदर्शनकारी छात्राओं का आरोप है कि विवि के शिक्षण विभागों में दोपहर 2 बजे के बाद प्रोफेसर लापता हो जाते है। इससे पढ़ाई प्रभावित होती है। ढूंढने पर भी प्रोफेसर विभागों में नहीं मिलते। छात्राओं ने प्राइवेट कॉलेजों में बीएड और एमएड की परीक्षा शुल्क नाम पर अवैध वसूली की शिकायत भी कुलपति से की है।

Hindi News / Jabalpur / MP के इकलौते फिशरी कॉलेज को छात्रों ने कराया बंद, ये है वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.