Rare species owl found in Jabalpur
जबलपुर। उल्लू यह एक ऐसा पक्षी है जो इंसानों की रक्षा करता है। यह सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी कि यह कैसे संभव है। उल्लू सर्प और चूहों को खा जाता है जिससे फसलों की सुरक्षा होती है। ऐसी ही जहरीले जीवों को मारकर मानवजाति की रक्षा करने वाला विलुप्त प्रजाति का दुर्लीा उल्लू जबलपुर के सहसपुर में घायल अवस्था में मिला है। इसे वन्य प्राणी विशेषज्ञ ने पकड़कर विटनरी में उपचार कराते हुए प्राकृतिक रहवास में उसे छोड़ा है।
Hindi News / Jabalpur / MP के इस शहर में मिला विलुप्त दुर्लभ प्रजाति का उल्लू, अचंभित कर देंगी इसकी खासियतें