जबलपुर

school girl rape in jungal 6 साल की मासूम से जंगल में किया रेप, फिर सर कुचलकर ले ली जान- see video

गुस्साए लोगों ने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है

जबलपुरOct 06, 2017 / 03:30 pm

Lalit kostha

The young man kidnapped girl and rape, go to jail

जबलपुर। मासूम पर बुरी नजर रखने वाले हैं एक युवक ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाते रेप किया और बर्बरतापूर्वक उसकी हत्या कर दी। कुंडम थाने का मामला सामने आया है। पड़ोसी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गुस्साए लोगों ने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंडम निवासी 25 वर्षीय सुशील अवस्थी किराना दुकान चलाता है। रात को वह पड़ोस में रहने वाली 6 वर्षीय बच्ची शालिनी को लेकर कहीं चला गया था। इसके बाद शालिनी की मां अर्चना और उसके पति अमित बर्मन को सूचना दी कि शालिनी का पता नहीं चल रहा है। गरीब माता पिता यहां-वहां खोजते रहे। अंतत रात 1:00 बजे उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई के सालनी गुम हो गई है। तभी वहां पता चला कि जंगल में एक बच्चे का शव पाया गया है । वह बच्ची का शव है।


मौके पर पुलिस के साथ अर्चना और अमित बर्मन भी लाश देखने पहुंचे। जैसे ही उनकी नजर लाश पर पड़ी वे मूर्छित होकर गिर पड़े। वह लाश शालिनी की थी। यह बात गांव में हवा आग की तरह फैल गई। लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। तभी भागने से पहले पुलिस ने सुशील अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सुशील ने बताया कि उसने रेप करने के बाद पत्थर पटककर शालिनी को मार डाला है। उसके सिर पर पत्थर पटकने से उसका सिर कुचल गया है।


शालिनी पहली कक्षा में पढ़ती है। वहीं उसका भाई पीयूष तीसरी कक्षा में पढ़ता है। पिता अमित बर्मन चाय की दुकान चला कर परिवार का पालन पोषण करता है। इस हत्याकांड के बाद गांव वालों में आक्रोश देखा गया और अंतिम संस्कार के पूर्व उन्होंने लाश को रोड पर रखकर जाम लगा जमकर विरोध किया। इस तरह की घटनाओं की सभी ने कड़ी निंदा की। स्कूली छात्र छात्राओं ने भी मौके पर पहुंचकर उसे श्रद्धांजलि दी और पुलिस से आरोपियों को सख्ती से निपटने की बात कही। मामला सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाइश दी। इसके बाद जाम खुला और शालिनी को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट की ओर बढ़ाया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल लगा दिया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या रेप की धारा सहित अन्य मामले दर्ज कर लिए गए हैं।

Hindi News / Jabalpur / school girl rape in jungal 6 साल की मासूम से जंगल में किया रेप, फिर सर कुचलकर ले ली जान- see video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.