जबलपुर

#Train यहां उखाड़ दिया जाएगा रेलवे ट्रैक, नहीं चलेंगीं फिर टे्रने

प्लेटफॉर्म क्रमांक एक पर होना है ट्रैक बिछाने का काम
ए वन का काम भी हो सकता है साथ

जबलपुरOct 12, 2019 / 06:34 pm

virendra rajak

rail track

जबलपुर, मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक पर लगा ट्रैक, गार्डर और बेस पूरी तरह से उखाड़ा जाएगा। इसके बाद नए सिरे से बेस डाला जाएगा। मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों के संचालन के लिए सबसे महत्वपूर्ण इस प्लेटफॉर्म को बंद करने के बाद इस रूट की ट्रेनों का संचालन प्लेटफॉर्म क्रमांक दो से किया जाएगा। आवश्यकता पडऩे पर अन्य प्लेटफॉर्म की भी मदद ली जा सकती है।
हाईटैक मशीनों से लाए जाएंगें ट्रैक

प्लेटफॉर्म की पटरियां और बेस उखाडऩे के बाद उन्हें सबसे पहले शिफ्ट किया जाएगा। ताकि ट्रेनों के संचालन पर किसी तरह का प्रभाव न पड़े। इसके बाद बेस डाला जाएगा। बेस के पकने के बाद हाईटैक मशीनों के जरिए गार्डर में फंसे हुए ट्रैक को यहां रखा जाएगा। इसके बाद ट्रैक को जोडऩे के लिए वेल्डिंग और फिर फिनिशिंग के बाद इसका एलाइनमेंट किया जाएगा।
वाशिंग पिट के साथ सुधरेंगीं नाली

इस प्लेटफॉर्म के वाशिंग पिट के साथ ही यहां बनी नाली का भी सुधार कार्य किया जाएगा। जानकारी के अनुसार नाली कई स्थानों पर टूट चुकी है, वहीं पानी के पाइपों में भी खराबी है, जिन्हें बदलने का काम किया जाएगा।

Hindi News / Jabalpur / #Train यहां उखाड़ दिया जाएगा रेलवे ट्रैक, नहीं चलेंगीं फिर टे्रने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.