Private Schools : स्टेमफील्ड स्कूल का नया पैंतरा, कलेक्टर के आदेश को दिखा रहा ठेंगा स्कूल फीस को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों द्वारा बढ़ाई हुई फीस कम करने के आदेश जारी किए हैं लेकिन इसके बाद भी स्कूल कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिसे लेकर अभिभावकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। कुछ ऐसा ही मामला विजय नगर स्थित स्टेमफील्ड स्कूल में भी सामने आया। अभिभावकों ने फीस को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया।
अभिभावकों का आरोप है कि फीस जमा कराने को लेकर स्कूल प्रबंधन हठधर्मिता पर उतारू हो गया है। अभिभावकों को बच्चों की कापियां दिखाने से इंकार किया जा रहा है। गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल के मुय द्वार पर जमा होकर नाराजगी व्यक्त करना चाही तो स्कूल प्रबंधन ने मुय द्वार पर ताला जड़ दिया।
अभिभावकों ने कहा कि प्रशासन द्वारा बढ़ाई गई फीस वापस करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन आनाकानी कर रहा है। कोर्ट में मामले की आड़ ली जा रही है। अभिभावकों का भी कहना है कि जब तक निर्णय नहीं हो जाता है तब तक वे फीस जमा नहीं करेंगे। लेकिन स्कूल जबरिया फीस जमा करने अभिभावकों पर दबाव बना रहा है। अभिभावकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
स्कूल प्रबंधन ने बात करने से किया इंकार पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिन गुप्ता के नेतृत्व में अभिभावक प्रतिष्ठता रैकवार, रजनी, राजेश सिंह, विकास पाल, सोनू आदि मिलने गए थे। अभिभावकों ने कहा कि फीस कम करने को लेकर हमने कई बार प्रबंधन से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हमारी कोई बात सुनने से इंकार किया जा रहा है। पीटीए बैठक में भी अनसुना कर दिया गया। पुरानी बढ़ाई गई फीस जमा करने के लिए मानसिक दबाव बनाया जा रहा है।
यह है स्थिति पुरानी फीस पहले जमा कराने बना रहे दबाव प्रशासन द्वारा तय की गई फीस लेने से इंकार अभिभावकों ने दर्ज कराई नाराजगी हम शांतिपूर्ण तरीके से स्कूल प्रबंधन से फीस के मामले में कुछ अभिभावकों के साथ मिलने गए थे, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने गेट बंद कर दिए। कापियों को भी नहीं दिखाया जा रहा है। बच्चों से अभिभावकों की जानकारी लेकर उन्हे प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके खिलाफ संगठन थाने में शिकायत दर्ज कराएगा।
सचिन गुप्ता, अध्यक्ष, पेरेंट्स एसोसिएशन
Hindi News / Jabalpur / Private Schools : स्टेमफील्ड स्कूल का नया पैंतरा, कलेक्टर के आदेश को दिखा रहा ठेंगा