scriptprem vivah ke upay in hindi- अपनाएं ये आसान उपाय, अवश्य मिलेगा मन का मीत | prem vivah ke upay in hindi | Patrika News
जबलपुर

prem vivah ke upay in hindi- अपनाएं ये आसान उपाय, अवश्य मिलेगा मन का मीत

कुंडली और ग्रह दोषों की वजह से विवाह में आती हैं बाधाएं, लाल किताब में बताए हैं अचूक नुस्खे

जबलपुरJul 22, 2017 / 09:56 pm

Lalit kostha

amazing love marriage, planetary will ignore the l

amazing love marriage, planetary will ignore the love marriages, problems faced lifelong, love marriage planetary, marriage problems, lover problem, faced lifelong problem, love story, amazing love story in hindi, valentine day 2017, 14 fab valentine

जबलपुर। हर किसी को चाहत होती है कि उसे मन का मीत मिले, जो जीवनसाथी के रूप में हर मोड़ पर उसका साथ दे। कई बार यह हसरत अधूरी रह जाती है या फिर मिलन की राह में बाधाएं आती हैं। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो यह सब कुंडली में ग्रह दोष की वजह से होता है। इन दोषों के निवारण के लिए तो लाल किताब में कई अचूक उपाय बताए गए हैं। इन्हें अपनाकर न केवल कुंडली के दोषों को दूर किया जा सकता है, बल्कि मनचाहा मीत भी पाया जा सकता है। आइए जानते हैं लाल किताब के उपाय –


– यदि लड़का या लड़की की कुंडली में सूर्य के नीच स्‍थान में होने के कारण विवाह में बाधाएं आ रहीं हैं तो लड़का और लड़की दोनों ब्रह्ममुहूर्त में सूर्य को जल चढ़ाएं। ‘ऊं सूर्याय मंत्र’ का जाप करें।
– जमीन में तांबे का एक चौकोर टुकड़ा दबा दें। इस उपाय से शीघ्र ही आपके विवाह की सारी बाधाएं दूर होंगीं।
– लव मैरिज करने के इच्‍छुक लोगों को लाल किताब के अनुसार प्रत्‍येक शनिवार को शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने चाहिए।
– लाल किताब के अनुसार शनिवार के दिन बहते हुए जल में नारियल बहा दें।
– लाल किताब में उल्लिखित उपाय के अनुसार एक तरफ से सिकी हुई आठ रोटियां भूरे कुत्ते को खिलाएं।
– शनिवार के दिन काले कपड़े में साबुत उड़द, लोहा, काले तिल और साबुन बांधकर दान में दें।
– लाल किताब के अनुसार शीघ्र विवाह करने के लिए काले घोड़े की नाल का छल्‍ला अपनी मध्‍यमा ऊंगली में धारण करें।


लव मैरिज के लिए पैरेंट्स को राजी करें
लव मैरिज की सबसे बड़ी अड़चन दोनों पक्षों के माता-पिता को शादी के लिए राज़ी करवाना होता है। अगर आपने ये पड़ाव पार कर लिया तो फिर आपकी लव मैरिज होन से कोई नहीं रोक सकता। अगर आपके पैरेंट्स आपकी लव मैरिज के लिए राज़ी नहीं हो रहे हैं तो आप रोज़ क्‍वार्ट्ज माला के चमत्‍कार को आज़मा सकते हैं। रोज़ क्‍वार्ट्ज माला को पहनने से आपकी लव लाइफ की सारी अड़चनें दूर होती हैं और आप आराम से लव मैरिज कर पाने में सफल हो पाते हैं।


इसके अलावा जिन लोगों की मैरिड लाइफ में रोमांस खत्‍म हो चुका हो या जिन पति-पत्‍नी के बीच बात-बात पर झगड़ा होता हो उन्‍हें भी रोज़ क्‍वार्ट्ज माला पहनने से फायदा होता है। जो लोग जीवनसाथी की तलाश कर रहे उन्‍हें भी रोज़ क्‍वार्ट्ज माला के प्रभाव से अपने प्रयासों में सफलता मिलती है। ह्रदय चक्र के लिए भी रोज़ क्वार्ट्ज़ माला काफी लाभकारी सिद्ध होता है। इस माला से ह्रदय को अत्यधिक ऊर्जा मिलती है। इसके अलावा आप रोज़ क्‍वार्ट्ज हार्ट पेंडेंट भी पहन सकते हैं। 

Hindi News / Jabalpur / prem vivah ke upay in hindi- अपनाएं ये आसान उपाय, अवश्य मिलेगा मन का मीत

ट्रेंडिंग वीडियो