scriptPPF and mutual funds से पैरेंट्स ऐसे करें चाइल्ड का फ्यूचर सिक्योर | PPF and mutual funds secure for child's future | Patrika News
जबलपुर

PPF and mutual funds से पैरेंट्स ऐसे करें चाइल्ड का फ्यूचर सिक्योर

PPF and mutual funds से पैरेंट्स ऐसे करें चाइल्ड का फ्यूचर सिक्योर
 

जबलपुरMar 29, 2024 / 05:00 pm

Lalit kostha

PPF and mutual funds

PPF and mutual funds

जबलपुर. बेहतर फ्यूचर के लिए इन्वेस्टमेंट पॉलिसीज बेस्ट ऑप्शन होता है। इन्वेस्टमेंट हर किसी के लिए जरूरी है, लेकिन गर्ल चाइल्ड के लिए सही पॉलिसी का चुना जाना बेहद जरूरी है। ऐसे में पैरेंट्स ऐसे इन्वेस्टमेंट प्लान चुन रहे हैं, जो उनकी एजुकेशन के साथ-साथ मैरिज प्लानिंग के लिए भी फिट हो सके। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि गवर्नमेंट स्कीम के साथ इन दिनों कई ऐसी पॉलिसीज मिल रहीं हैं, जिसमें फ्यूचर में बेहतर कैशबैक भी मिल रहा है।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8vxgvm

एजुकेशन प्लान पर ज्यादा फोकस
सिटी पैरेंट्स बेटियों के लिए एजुकेशन प्लान अधिक चुन रहे हैं। उनका कहना है कि बेटियों केा बेहतर एजुकेशन मिलने के बाद वे खुद अपना भविष्य निर्धारित कर लेती हैं। ऐसे में वे ऐसे प्लांस का चुनाव कर रहे हैं, जो कि 18 साल के बाद हायर एजुकेशन में काम आए। इसके लिए हायर एजुकेशन प्लान टॉप सिलेक्टिव बने हुए हैं।

सेविंग के लिए जरूरी प्लानिंग

एक्सपर्ट का कहना है कि सेविंग प्लांस के लिए आय और खर्च का हिसाब रखते हुए बजट बनाएं। अपनी आय का एक हिस्सा बेटी के भविष्य के लिए बचाएं। अनावश्यक खर्चों में कटौती करके आप अपनी बचत बढ़ा सकते हैं। बेटी की जरूरतों और लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए निवेश और बचत करें।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8vy8s6

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट
सिटी पैरेंट्स का कहना है कि वे बेटियों के बेहतर कर के लिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान पर अधिक फोकस कर रहे हैं। कुछ जहां बेटियों के जन्म से ही इन पॉलिसी को चुन रहे हैं, वहीं कई उनके पांच साल के होने तक 20 साल तक का इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं। अविनाश दुग्गा बताते हैं कि उनकी दोनों बेटियों के लिए उन्होंने 15 और 20 साल के इन्वेस्टमेंट प्लान सिलेक्ट किए हैं। इससे 18 साल बाद रिफंड भी मिलेंगे, जो एजुकेशन में काम आएगा।

ऐसे करें प्लानिंग
●बेटी की उम्र निवेश और बचत योजना का चुनाव करते समय एक महत्वपूर्ण कारक है।

●शिक्षा के लिए कितनी धनराशि की आवश्यकता होगी, इसका अनुमान लगाएं।

●बेटी के विवाह के लिए कितनी धनराशि का अनुमान लगाएं।

●भविष्य का लक्ष्य हैं, बेटी की रुचि और क्षमता का भी ध्यान रखें।

इस तरह चुनें प्लान
सुकन्या समृद्धि योजना- गवर्नमेंट की स्कीम में इन्वेस्टमेंट के लिए जरिए इंटरेस्ट अच्छा मिलता है।

म्युचुअल फंड- म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट निवेश करके आप अपनी बेटी के लिए उच्च रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

पीपीएफ- पीपीएफ एक सुरक्षित निवेश विकल्प है, जिसमें जमा किए गए धन पर कर लाभ भी मिलता है।

राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस)- एनपीएस में निवेश करके आप अपनी बेटी के लिए पेंशन का भी प्रबंध कर सकते हैं।

निवेश और बचत के लिए एक लंबी अवधि की योजना बनाएं। समय-समय पर अपनी योजना की समीक्षा करें। इन्वेस्टमेंट रिस्क की जानकारी भी रखें।

सीए मयंक बत्रा, फाइनेंशियल एक्सपर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो