जबलपुर। छोटे से गांव में रहनेवाला यह युवक बहुत शातिर है। यह युवक पढ़ा-लिखा नहीं है पर कम्प्यूटर का हर काम धड़ल्ले से करता है और आईडी हैक करने में तो इसे मानो महारत हासिल है। पोर्न मेनिया से पीडि़त युवक आईडी हैक कर फेसबुक पर नग्न तस्वीरें डाल देता है। विशेष बात यह भी है कि युवक बड़े घरों की लड़कियों को अपना निशाना बनाता है। READ ALSO- सौतेली मां ने कहा तो पिता ने सगी बेटी के साथ किया यह गंदा काम, हुआ ऐसा हाल एक साल बाद पकड़ पाई पुलिस एसटीएफ स्टेट साइबर सेल ने दो दिन पहले मंडला के एक युवक इंद्रलाल मरावी को पकड़ा था। इंद्रलाल से पूछताछ में कई चौंकानेवाली जानकारियां सामने आईं। एसटीएफ स्टेट साइबर सेल प्रभारी हरिओम दीक्षित के अनुसार गांव का यह आदमी एक साल से पुलिस को छका रहा था। शहर की एक प्रतिष्ठित परिवार की युवती ने अपनी फेसबुक पर अश्लील तस्वीरें और पोस्ट देखने के बाद पुलिस को शिकायत की थी। करीब एक साल पहले की इस शिकायत के बाद से साइबर सेल इसके पीछे पड़ी थी। इस दौरान पुलिस ने कई बार कोशिश की लेकिन यह शातिर दिमाग हमेशा आईडी और फोन नंबर बदल लेता था। इसके मोबाइल के पुराने नंबर भी फर्जी निकले थे। READ ALSO- प्रेमिका ने पेट्रोल डालकर प्रेमी को जिंदा जलाया, मां ने भी इस वजह से दिया साथ फोन करने पर पकड़ा गया पुलिस को लगातार चकमा देने के कारण इसका आत्मविश्वास बढ़ गया और यह कुछ बेफिक्र हो गया था। यही अति आत्मविश्वास आखिरकार इसे ले डूबा। एक बार इसने युवती को एक मोबाइल नंबर से फोन करके धमकाया और फिर सिम कार्ड नष्ट कर दिया लेकिन एक गल्ती हो गई। इसने वह मोबाइल बेच दिया। मोबाइल के आईएमआई नंबर ट्रेस करते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। READ ALSO- Killer husband: बाहर खेलते रहे मासूम बच्चे, घर में पति ने खेला खूनी खेल, पत्नी का किया ये हाल, देखें वीडियो अनपढ़ है इंद्रलाल पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक अनपढ़ है, लेकिन इंटरनेट और कम्प्यूटर का धड़ल्ले से उपयोग करता है। सबसे बड़ी बात यह है कि हैकिंग का बड़ा जानकार है। बड़े घर की लड़कियों की फेसबुक आईडी हैक कर अश£ील तस्वीरें डालने का उसका शगल हे। वह लगातार अपनी आईडी बदलकर साइबर सेल को चकमा देकर युवती को परेशान करता रहा पर अंतत: पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।